ताज़ा खबर
Home / अपराध / सीमा पार कर शराब लेकर पहुंचे तस्कर

सीमा पार कर शराब लेकर पहुंचे तस्कर

भिलाई। कोरोना के चलते किए गए लाकडाउन में पुलिस ने जिले की सीमाओं को सील कर दिया है। ताकी कोई संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की जानकारी के बिना जिले में दाखिल न हो सके। लेकिन, शराब तस्करों के लिए लाकडाउन में भी जिले की सीमाएं खुली हुई हैं।

यही वजह है कि तस्कर गोवा से 18 पेटी शराब लेकर जिले में दाखिल हो गए। शहर में दाखिल होने के बाद तस्करों की गाड़ी खराब हो गई थी और वे दूसरी गाड़ी में शराब की पेटियों को शिफ्ट कर रहे थे। इसी दौरान गश्त पर निकली जामुल पुलिस की टीम ने उन्हें देख लिया और दो तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करी का मुख्य आरोपित अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

जामुल पुलिस ने शनिवार की सुबह हाउसिंग बोर्ड 32 एकड़ साईं मंदिर के पास से दो गाड़ियों में कुल 18 पेटी शराब जब्त किया है। पुलिस ने मौके से दो आरोपित एसीसी चौक जामुल निवासी राहुल राजभर (24) और सुंदर विहार कालोनी निवासी गगनदीप सिंह (24) को गिरफ्तार किया है।

वहीं मुख्य तस्कर कैंप-2 निवासी विशाल त्यागी मौके से फरार हो गया। तीनों आरोपित गोवा से गोवा ब्रांड की 18 पेटी शराब लेकर जिले में दाखिल हुए थे। 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड में साईं मंदिर के पास इनकी गाड़ी खराब हो गई। इसलिए वे लोग दूसरी गाड़ी में दारू की पेटियों की शिफ्ट कर रहे थे।

इसी दौरान पुलिस ने उन्हें देख लिया। गाड़ी लेकर भागने के दौरान विशाल त्यागी फरार हो गया। पुलिस ने दो कार और 18 पेटी शराब जब्त की है। जिसकी कुल कीमत 12 लाख 11 हजार 280 रुपये आकी गई है।शराब तस्करी का मास्टर माइंड विशाल त्यागी पिछले लाकडाउन के दौरान भी शराब तस्करी कर रहा था। उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस बार के लाकडाउन में भी आरोपित फिर से सक्रिय था।

तीनों तस्कर हाउसिंग बोर्ड में ही शराब की खेप उतारने वाले थे और वहां से नंदिनी रोड पावर हाउस के एक होटल के माध्यम से उसकी सप्लाई होने वाली थी।शहर में गोवा से शराब की खेप पहुंचने की घटना से पुलिस की सक्रियता पर भी सवालिया निशान लग रहा है। दुर्ग जिले में दाखिल होने के पहले तीनों आरोपितों ने दुर्ग रेंज के अन्य जिलों की सीमाओं को पार किया होगा। आरोपित राजनांदगांव या कबीरधाम जिले से होकर यहां आए होंगे।इसके बाद दुर्ग जिले में दाखिल हुए। दुर्ग जिले की सीमाओं को सील करने के लिए पुलिस ने कुल 11 स्थानों पर नाकेबंदी की है। ऐसी स्थिति में शराब तस्करों के जिले में घुस आने से जाहिर होता है कि पुलिस इन तस्करों पर मेहरबान है।

About jagatadmin

Check Also

ट्रेन में RPF जवान ने की फायरिंग, ASI समेत चार यात्रियों की मौत

जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक जवान ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *