



कासगंज अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में श्रीमती शारदा जौहरी कन्या महाविद्यालय कासगंज में उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार सूचना/संस्कृति विभाग द्वारा पूर्ण भव्यता के साथ शुक्रवार को सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।
अपर जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर एवं सरस्वती मां का माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जनपद की प्रतिभाओं को निखारने तथा उन्हें आगे बढ़ाने के लिये आयोजित इस सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक दलों के कलाकारों तथा कुछ एकल प्रतिभागियों द्वारा अत्यंत मनमोहक 20 कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
जनपद की उभरती प्रतिभाओं ने लोक गीत और लोक नृत्य के माध्यम से समां बांध दिया। छात्र, छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा कार्यक्रम में विशेष रूचि दिखाई गई। निर्णायक मण्डल में अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव के साथ ही राधाकृष्ण दीक्षित, श्रीकृष्ण शरद, पुलकित सक्सैना, जयंत कुमार गुप्ता व अन्य सदस्य तथा अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सांस्कृतिक विभाग उ0प्र0 द्वारा विभिन्न प्रदर्शनकारी कलाओं के संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी सांस्कृतिक विधाओं यथा लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोक नाट्य, रामलीला, रासलीला, भजन एवं कीर्तन, ललित कला के प्रतिभावान कलाकारों की खोज हेतु शासन के निर्देशानुसार सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन जिला स्तर पर किया जा रहा है।
आयोजन में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को संस्कृति विभाग उ0प्र0 की ई-डायरेक्ट्री में पंजीकृत किया जायेगा तथा उनको क्यूआर कोड बेस्ड पहचान पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। समस्त कलाकारों को पंजीकरण के आधार पर आगामी कार्यक्रमों एवं सरकारी आयोजनों में प्रस्तुति का अवसर प्राप्त हो सकेगा।