ताज़ा खबर
Home / अपराध / बंद बीमा पॉलिसी चालू कराने के लिए गंवा दिए 40 लाख

बंद बीमा पॉलिसी चालू कराने के लिए गंवा दिए 40 लाख

एक लाख की बीमा पॉलिसी बंद होने के कारण समाना के फतेहगढ़ छन्ना निवासी व्यक्ति परेशान था। वह इसे चालू करवाना चाहता था। फिर वह पॉलिसी चालू करने के चक्कर में ऐसे जाल में फंसा कि 40 लाख रुपये गंवा बैठा। उसने इसके लिए पांच एकड़ जमीन तक बेच दी। तब जाकर उसे ठगी का अहसास हुआ। मामले की शिकायत पुलिस में दे दी गई है।किसान जगवीर सिंह ने पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि उसने वर्ष 2008 में बीमा पालिसी कराई थी, लेकिन कुछ कारणों से वह पालिसी बंद हो गई थी। एक दिन उसके पास अरविंद प्रसाद नामक व्यक्ति का फोन आया कि अगर वह अपनी बंद पड़ी बीमा पालिसी को चालू कराना चाहता है तो इसके लिए 25 हजार रुपये उसके बैंक अकाउंट में जमा करवाने होंगे।

                                                           

जगवीर सिंह फोन करने वाले व्यक्ति की बातों में आ गया और उसने यह राशि जमा करवा दी। इसके बाद फिर उसे फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह उसे एक लाख रुपये से बड़ी रकम दिलाएगा। इसके लिए अकाउंट में 25 हजार रुपये और डाल दो। जगवीर सिंह ने 25 हजार रुपये और उसके अकाउंट में डाल दिए। इसके बाद फोन करने वाला व्यक्ति व उसका साथी उसे लालच देते रहे और कई बार उन्होंने रुपये मांगे। हर बार जगवीर सिंह उनकी बातों में आता रहा और पैसे जमा कराता रहा। वह कुल 40 लाख 30 हजार 912 रुपये उनके खाते में डाल चुका है।

जगवीर ने बताया कि उनके पास इतने पैसे नहीं थे, जिसके चलते पहले तो वह रिशतेदारों व दोस्तों से पैसे उधार लेकर भरते रहे, लेकिन जब ठगों की डिमांड बढ़ती रही तो अपने पहले से जमा पैसे बचाने के लिए उन्हें अपनी पांच एकड़ जमीन भी बेचनी पड़ी।
पुलिस ने इस मामले की जांच करने के बाद महबूब मेहंदी निवासी मकान नंबर सात गली नंबर 26 शीलमपुर, भजनपुरा, उत्तर पूर्वी दिल्ली, अमर कुमार मांझी निवासी मकान नंबर 46, गली नंबर 15, प्रेम विहार नजफगढ़, दिल्ली, धर्मवीर दुकान नंबर 6 प्लाट नंबर 65, पीएच विजय ब्लाक लक्ष्मी नगर दिल्ली, प्रदीप जगत्ता निवासी बोर सराय हौजखास मार्केट दिल्ली और पंजाब नेशनल बैंक के खाता धारक 0349000110044134 तथा इंडस वेल्यू के खाता धारक 0333002100052597 के खिलाफ केस दर्ज किया है।संबंधी थाना सिटी समाना इंचार्ज साहिब सिंह ने कहा कि ईओ विंग की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कुछ स्थानीय बैंक ब्रांचों में भी पैसे ट्रांसफर हुए हैं। जिस संबंधी जांच की जा रही है। 

About jagatadmin

Check Also

Vat Savitri Vrat 2024: वट सावित्री व्रत कब, जानें तिथि, पूजाविधि और नियम

Vat Savitri Vrat 2024 Kab Hai: वट सावित्री व्रत, जिसे सावित्री अमावस्या या वट पूर्णिमा के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *