



धमतरी बुधवार सुबह दो बच्चों के साथ उनकी मां का शव फंदे से लटका मिला। आशंका जताई जा रही है कि दोनों बच्चों की हत्या के बाद मां ने फांसी लगाई है।



फिलहाल मामला स्पष्ट नहीं है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वारदात कुरूद थाना क्षेत्र में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, कुरूद ब्लॉक के धूमा गांव निवासी झरना साहू (26) और उसके दो बच्चों 6 साल के सागर और 4 साल के अक्षय का शव सुबह साड़ी से बनाए गए फंदे से लटका मिला। एक साड़ी से सागर का और दूसरी साड़ी के अलग-अलग फंदे से झरना और अक्षय के शव लटक रहे थे। साड़ी को घर की छत पर लगी ग्रिल से बांधा गया था।
जहां पर शव लटक रहे हैं, वहीं पर सोफा और एक स्टूल भी रखा है। ऐसे में आशंका है कि बच्चों की हत्या के बाद झरना ने खुदकुशी की है, लेकिन एक महिला के लिए दोनों बच्चों को मारकर लटकाना या लटका कर मारना संभव नहीं है। ऐसे में तीनों की हत्या का भी अंदेशा है।
जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। तीनों के शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।
Jagatbhumi Just another WordPress site
