ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / आइएएस समीर विश्नोई समेत दो करोबारियों की रिमांड छह दिन बढ़ी

आइएएस समीर विश्नोई समेत दो करोबारियों की रिमांड छह दिन बढ़ी

रायपुर:   कोयला घोटाले की जांच मामले में स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को ईडी की गिरफ्त में आए आइएएस समीर विश्नोई समेत दो करोबारियों की रिमांड छह दिन और बढ़ा दी है। शुक्रवार को आठ दिन की रिमांड खत्‍म होने पर समीर विश्नोई समेत दो करोबारियों को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया था।

ईडी ने तीनों आरोपितों से और पूछताछ के लिए छह दिन का वक्त और मांगा है। आईएएस विश्नोई, लक्ष्मीकांत तिवारी, सुशील अग्रवाल बीते 8 दिनों से ईडी की रिमांड में थे।

कोयला परिवहन घोटाले की जांच में जुटे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जांच का दायरा बढ़ाकर दस जिलों तक पहुंचा दिया है। प्रदेश की राजधानी रायपुर, भिलाई, महासमुंद, कोरबा, रायगढ़ से शुरू हुई जांच अब बस्तर तक पहुंच गई है।

ईडी की टीम ने गरियाबंद, कांकेर, नारायणपुर, सुकमा और कोंडागांव में जांच शुरू की है। यह जांच ईडी के राडार में आए तीन आएएस रानू साहू, समीर बिश्नोई और जेपी मौर्या से संबंधित है। तीनों जहां-जहां कलेक्टर थे, वहां-वहां जांच शुरू की गई है।

ईडी के सूत्रों की मानें तो समीर बिश्नोई के पास मिली राशि के आधार पर उनके कार्यक्षेत्र में हुए भ्रष्टाचार की जांच की जा रही है। छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी (चिप्स) के दफ्तर में भी ईडी की टीम समीर से मिले इनपुट के आधार पर पहुंची थी।

About jagatadmin

Check Also

CBI एक्शन मोड में,PSC घोटाले में शामिल आरोपियों का पासपोर्ट होगा रद्द

PSC घोटाले में शामिल आरोपियों का पासपोर्ट होगा रद्द

रायपुर। पीएससी-2021 की परीक्षा में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के मामले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *