



अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा को वर्ल्ड बैंक का प्रमुख नामांकित किया है. अजय बंगा को वैश्विक चुनौतियों के साथ ही क्लाइमेट चेंज की चुनौती पर काम करने का अच्छा अनुभव है.
अजय बंगा भारत में जन्मे ऐसे पहले शख्स हैं, जिन्हें वर्ल्ड बैंक के मुखिया के लिए नामित किया गया है.
डेविड मलपास वर्ल्ड बैंक के शीर्ष पद पर थे. पिछले हफ्ते डेविड मलपास ने चीफ के पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया था. विश्व बैंक ने बुधवार को बताया था.
कि वह डेविड मलपास की जगह पर मई की शुरुआत में नए अध्यक्ष का चयन कर सकता है. वर्ल्ड बैंक 189 देशों का नेतृत्व करता है जिसका उद्देश्य गरीबी को हटाना है.
अजय बंगा फिलहाल प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन हैं. बंगा के पास 30 साल से ज्यादा का कारोबारी अनुभव है. मास्टर कार्ड में अलग-अलग जिम्मेदारी निभाने के बाद वो लंबे समय तक इसके CEO रहे थे. इसके अलावा उन्होंने अमेरिकन रेड क्रॉस, क्राफ्ट फूड्स और Dow Inc. में काम किया है.