




शादी यानी जिंदगी का सबसे हसीन मोड़, जहां दूल्हा-दुल्हन सात फेरे लेकर एक-दूसरे की बाहों में उम्र भर के सफर की कसम खाते हैं. लेकिन इस शादी में फेरे तो बाद की बात है, पहले तो दुल्हन ने अपनी एंट्री से ही पूरे जलसे को थर्रा दिया. फूलों की सजावट, लाइटों की जगमगाहट और बजते बैंड-बाजे के बीच जब दुल्हन स्टेज पर चढ़ी तो सब उसकी खूबसूरती देखने में मशगूल थे, लेकिन अगले ही पल जो हुआ, उसने शादी को मजाक नहीं बल्कि तमाशा बना डाला. जैसे ही दुल्हन ने दूल्हे का हाथ थामा, वैसे ही दूसरे हाथ में छुपा रखा तमंचा लहराया और ठांय! एक जोरदार फायर हवा में दाग दिया. पूरा मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का बताया जा रहा है.



दुल्हन ने शादी में किया हवाई फायर
इस वायरल वीडियो में शादी समारोह का एक खूबसूरत मंच सजा हुआ दिखता है. स्टेज पर दूल्हा शांत और थोड़ा नर्वस खड़ा है, आंखें बार-बार उस एंट्री गेट की ओर जा रही हैं जहां से उसकी दुल्हन आने वाली है. तभी बैकग्राउंड में बजता है शादी का म्यूजिक और एंट्री होती है दुल्हन की. लाल जोड़े में सजी, गहनों से लदी-फदी, चेहरे पर हल्की मुस्कान लिए. सबकी नजरें उसी पर टिक जाती हैं, लेकिन जैसे ही वह स्टेज की तीन-चार सीढ़ी चढ़ती है, माहौल में एक अजीब सी उत्तेजना आ जाती है. वो दूल्हे का हाथ थामती है और फिर अपनी दूसरी हथेली से एक छोटा सा तमंचा निकालती है और फिर बिना किसी हिचकिचाहट के सीधा हवा में फायर कर देती है.
बवाल काट रहा वीडियो
गोली चलने की आवाज सुनते ही पीछे खड़ी बारात में हड़कंप मच जाता है. कुछ लोग हंसते हुए पीछे हटते हैं, कुछ कैमरा उठाकर शूट करने लगते हैं. लेकिन दुल्हन एकदम ठाठ से, जैसे कुछ हुआ ही न हो, तमंचा नीचे करती है और बड़ी ही मासूमियत से दूल्हे के बगल में खड़ी हो जाती है. दूल्हे का चेहरा देखने लायक होता है. उसके माथे पर शिकन, आंखों में थोड़ी हैरानी और मन में शायद यही सवाल “शादी कर रहा हूं या बायोपिक की शूटिंग?” भौजी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब बवाल काट रहा है.