ताज़ा खबर
Home / madhya pardesh / राज साथ में…और होठों पर मुस्कान, सोनम और उसके ‘आशिक’ की एक और तस्वीर आई सामने

राज साथ में…और होठों पर मुस्कान, सोनम और उसके ‘आशिक’ की एक और तस्वीर आई सामने

इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। राज भले ही सोनम को सबसे सामने दीदी कह कर संबोधित करता हो, लेकिन आए दिन इन दोनों के फोटो सामने आ रहे हैं। एक बार फिर सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह का एक और फोटो सामने आया है। इससे पहले भी इन दोनों की कई तस्वीर सामने आ चुकी हैं।

बेहद खुश नजर आ रही है सोनम

हाल में जारी हुई इस तस्वीर में सोनम सिल्वर कलर की साड़ी में दिख रही है. वहीं राज कुर्ता पहने हुए है. इतना ही नहीं राज टीका भी लगाया हुआ है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों किसी मंदिर से दर्शन करके आ रहे हैं.

इससे पहले भी सोनम और राज की एक साथ तस्वीरें सामने आई थी. पहली तस्वीर जो मीडिया में सामने थी, वह तस्वीर सोनम की शादी से पहले की थी. तस्वीर में दोनों साथ में किसी कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे थे. तस्वीर में सोनम और राज बेहद खुश नजर आ रहे थे.

हत्या के बाद इंदौर पहुंची थी सोनम

बता दें कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उसकी पत्नी सोनम इंदौर पहुंची थी और वो एक किराए के घर में रुकी थी। इस घर को आरोपी विशाल चौहान ने रेंट पर लिया था। जिसका उसने किराया भी जमा किया था। विशाल ने इसका एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर भी किया था। बता दें कि सोनम का इंस्टाग्राम पर बिट्टी रघुवंशी के नाम से अकाउंट है।

naidunia_image

 

अब तक क्या हुआ?

शादी के बाद हनीमून के नाम पर घर से निकले राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की 23 मई को दोनों के लापता होने की जानकारी सामने आई। 2 जून को खाई में राजा रघुवंशी का शव मिला, पर सोनम का कोई पता नहीं चला। कई कयासों और अनुमानों के बीच 9 जून को सोनम गाजीपुर में मिली। इसके बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए। पति की हत्या में पत्नी सोनम का हाथ होने की बात पुलिस ने कही। मामले में चार अन्य आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए गए।

About jagatadmin

Check Also

कर्मचारी के गर्लफ्रेंड से मालिक का अफेयर, पोल खुली तो बनाया ऐसा प्लान, 2 महीने बाद चौंकाने वाला खुलासा

खरगोन: जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक ट्रैक्टर शोरूम मालिक ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *