


देहरादून: उत्तराखंड के मसूरी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (IAS अकादमी) के कर्मचारी ने आत्महत्या करने से पहले साड़ी पहनी, होठों पर लिपिस्टिक लगाई और गले में हार पहना। कमरे के अंदर शव महिला की वेशभूषा में मिला है। कर्मचारी ने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


मसूरी पुलिस के अनुसार, आत्महत्या करने से पहले युवक ने महिला की वेशभूषा में अपने वॉट्सऐप पर डीपी लगाई थी। पुलिस प्राथमिक जांच में आत्महत्या मान कर मामले की जांच कर रही है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मटमार्टम कराया है।
पुलिस ने बताया कि हैप्पी वैली पुलिस चौकी में होमगार्ड ने कर्मचारी की आत्महत्या करने की सूचना दी। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण पुलिस ने कारपेंटर को बुलाया और दरवाजा तुड़वाया। उसके बाद कमरे में फंदे पर लटक रहे शव को नीचे उतारा।
आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान अनुकूल रावत (22) पौड़ी गढ़वाल के उफल्डा श्रीनगर के रहने वाले के रूप में हुई है। मृतक एलबीएस अकादमी मसूरी में एमटीएस विभाग में कार्यरत था। वह सरकारी आवास में अकेले रहता था। पुलिस आत्महत्या क्यों की, इसको लेकर जांच कर रही है।