ताज़ा खबर
Home / madhya pardesh / नौकरानी ने काम के पहले ही दिन चुराए सात लाख रुपये, प्रेमी के लिए खरीदी बुलेट और अपने लिए मेकअप का सामान

नौकरानी ने काम के पहले ही दिन चुराए सात लाख रुपये, प्रेमी के लिए खरीदी बुलेट और अपने लिए मेकअप का सामान

इंदौर। भंवरकुआं पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक ललित शिवानी के घर से सात लाख रुपये चुराने वाली नौकरानी सहित तीन लोगों को पकड़ा है। आरोपित युवती काम के बहाने घर आई थी। उसने पहले ही दिन लॉकर से सात लाख रुपये निकाल लिए। युवती ने प्रेमी के लिए बाइक (बुलेट) खरीदी और मेकअप, बर्तन, कपड़ों में जमकर रुपये लगाए।

एडिशनल डीसीपी जोन-4 आनंद यादव के मुताबिक विद्यानगर निवासी ललित अजय कुमार शिवानी द्वारा 25 जून को चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। ललित का विजयनगर क्षेत्र में रेस्टोरेंट है। उसने पुलिस को बताया कि युवती घरेलू काम के लिए आई थी।

लॉकर से रुपये निकालकर हुई फरार

पहले ही दिन उसे चाबी मिल गई और लॉकर से रुपये लेकर फरार हो गई। शिवानी के पास युवती का पता भी नहीं था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुरुवार को आरोपित लता कीर निवास भिलुड़ी सागवाड़ा डूंगरपुर (राजस्थान), राघव केवट और महेंद्र केवट निवासी जालरा उदयपुर को गिरफ्तार कर लिया।

टीआई राजकुमार यादव के मुताबिक लता का राघव से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उसने चोरी के रुपयों से राघव के लिए दो लाख रुपये की बाइक (बुलेट) खरीद ली थी। हजारों रुपये ब्यूटी पार्लर में मेकअप में और कपड़े खरीदने में लगा दिए। आरोपित महंगे होटलों में रुके और खूब रुपये खर्च किए। पुलिस ने लता से तीन लाख रुपये कैश, महेंद्र से 1 लाख 60 हजार और राघव से बुलेट जब्त कर ली है।

About jagatadmin

Check Also

आठवीं बार इंदौर के ठाठ… इन आठ R ने दिलाई शहर को स्वच्छता की अष्टसिद्धि

इंदौर। स्वच्छता के जिन सितारों को अपने दामन में संजोने का स्वप्न देखते-देखते देश के बड़े …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *