


रायपुर: सूदखोर तोमर बंधुओं के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है। नारायणपुर के कारोबारी करन सोनी ने सूदखोर तोमर बंधुओं से ब्याज में 10 लाख रुपये लिए थे। कारोबारी द्वारा रकम चुका देने के बाद भी आठ साल में दोनों भाई 1.30 करोड़ रुपये की जबरन वसूली कर चुके हैं। वहीं 30 लाख रुपये की और मांग की जा रही थी। जबकि पैसे देने के दौरान 3 प्रतिशत ब्याज की बात हुई थी।



पीड़ित करन सोनी ने पुरानी बस्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है और पुलिस को बताया है कि रोहित सिंह तोमर और उसके सहयोगी लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी तक दी जा रही है।
कारोबार बंद कर घर लौटना पड़ा
करन ने बताया कि लगातार हो रही अवैध उगाही के चलते उसे अपना व्यवसाय धमतरी से बंद कर नारायणपुर लौटना पड़ा। वहां ज्वेलरी का काम शुरू किया तो फिर धमकियां मिलने लगीं।
धमकाकर मांगा ब्याज, हत्या की दी धमकी
करन का आरोप है कि रकम चुकाने के बावजूद वीरेंद्र और रोहित तोमर ब्याज के नाम पर धमकियां देते रहे हैं। नारायणपुर जाकर करन को जान से मारने, पत्नी की मांग का सिंदूर मिटाने और बेटे को अनाथ करने की धमकी दी गई। वीडियो काल कर के भी धमकी दी गई है। करन के आडियो टेप भी पुलिस ने जब्त किए हैं।
औने-पौने में रजिस्ट्री, महिला से भी उगाही
तोमर भाईयों के खिलाफ एक महिला ने भी अवैध उगाही की शिकायत दर्ज कराई है। एक अन्य पीड़ित ने बताया कि तोमर भाइयों ने पहले कर्ज का मूल और ब्याज वसूला, फिर दबाव डालकर औने-पौने दाम में उसकी जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली।
फार्च्यूनर को पुलिस ने किया जब्त
पुलिस की ओर वीरेंद्र और रोहित के ठिकानों पर लगातार दबिश जा रही है । इस दौरान उनकी लग्जरी फार्च्यूनर कार, जिसे धमकाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था, शुक्रवार को भनपुरी स्थित एक परिचित के घर से बरामद कर जब्त कर ली गई। जिस दिन पुलिस ने रेड कार्रवाई की थी वह इसी गाड़ी से भागे थे।