ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / मंदिर तोड़ने को लेकर जमकर हंगामा, बजरंग दल के सदस्य ने चर्च पर फहराया भगवा झंडा

मंदिर तोड़ने को लेकर जमकर हंगामा, बजरंग दल के सदस्य ने चर्च पर फहराया भगवा झंडा

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय के भाठनपाली गांव में बजरंगबली का मंदिर तोड़ने को लेकर जमकर विवाद हो गया. बजरंग दल और अन्य कई हिन्दू संगठनों ने मिलकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धक्का-मुक्की की.

इस दौरान एक कार्यकर्ता सीढी लगाकर चर्च पर चढ़ गया और ऊपर लगे क्रॉस को तोड़कर फेंक दिया और वहां भगवा झंडा फहरा दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने क्रॉस तोड़ने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे छुड़ाने के लिये जमकर उत्पात मचाया है.

 

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा 

 

भाठनपाली गांव में मौजूद लोगों ने बजरंगबली के मंदिर को तोड़ने की घटना को लेकर नाराजगी व्यक्त की. बताया जा रहा है कि मंदिर के ठीक सामने चर्च पर धर्म परिवर्तित करने वाले कुछ युवकों ने पहले मंदिर को तोड़ा उसके बाद सभा में संगठित होने की बात कही. इसी दौरान गांव के लोगों ने बजरंग दल और हिंदू दल के नेताओं को इसकी सूचना दे दी और देखते ही देखते पूरे गांव में भारी तनाव फैल गया.

 

पुलिस अधीक्षक ने घटना की जानकारी मिलते ही अलग-अलग थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों सहित CSP आकाश शुक्ला को दल बल के साथ मौके पर भेज दिया. बजरंग दल सहित गांव वालों ने मंदिर तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर उत्पात मचाया और पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी करते हुए हंगामा किया.

 

इस हंगामे के बीच रायगढ़ एसडीएम प्रवीण तिवारी भी पहुंचे. जिन्होंने चर्च स्थल की जमीन की जांच कराते हुए वहां के लोगों से पूछताछ की और इस घटनाक्रम में तब अचानक बड़ा मोड़ आ गया जब भारी धक्का-मुक्की और झड़प के बाद नाराज लोग पुलिस से भिड़ गए.

 

चर्च पर फहराया भगवा

 

भाठनपाली में तनाव और पुलिस से झड़प और नारेबाजी के बीच एक कार्यकर्ता ने चर्च के बगल से सीढ़ी लगाकर चर्च में बने क्रॉस को नीचे फेंक दिया और हाथ में लेकर गए भगवा झंडे को चर्च के ऊपर लहरा दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने उस कार्यकर्ता को हिरासत में लेकर पिटाई करनी चाही पर भारी भीड़ के सामने पुलिस की एक न चली. बहरहाल पूरा मामला अब जूटमिल थाने तक पहुंच गया जहां भारी भीड़ मंदिर तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई पर अड़ गई है. बताया जा रहा है कि गांव वालों ने चर्च पर पथराव भी किया. पुलिस पूरे मामले को जांच में लेकर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है.

 

युवक ने बुलडोजर से तोड़ दिया था मंदिर 

 

वहीं घटनास्थल पर भारी पुलिस बल को लेकर पहुंचे CSP आकाश शुक्ला ने बताया कि जिस जमीन पर हनुमान मंदिर का निर्माण किया गया था वो सरकारी भूमि है जिसे मंदिर के सामने रहने वाले युवक ने बुलडोजर की मदद से तोड़ दिया था. विवाद की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल को तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया है. हिन्दू संगठन के लोग आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मंदिर तोड़ने वाले युवक और चर्च का क्रॉस तोड़ने वाले युवक को हिरासत में लिया गया है. अब पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

About jagatadmin

Check Also

ऑपरेशन विश्वास के तहत् दुर्ग पुलिस पहुंची मरोदा स्कूल, अभिव्यक्ति एप का किया गया व्यापक प्रचार प्रसार

सहायक उपनिरीक्षक संगीता मिश्रा के द्वारा शाला परिसर में उपस्थित छात्र छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *