





जांच में पाया गया कि नर्गिस ने एक जनवरी 2007 से 31 मार्च 2021 तक अपने सभी ज्ञात आय के वैध स्रोतों से पांच करोड़ 36 लाख 49 हजार 824 रुपये की आय अर्जित की। इसी अवधि में उन्होंने पारिवारिक भरण पोषण एवं परिसंपत्तियां अर्जित करने पर 10 करोड़ 59 लाख 85 हजार 362 रुपये व्यय किए। उन्होंने इस अवधि में पांच करोड़ 23 लाख 35 हजार 538 रुपये ज्यादा खर्च किए। यह राशि आय से 97.55 प्रतिशत ज्यादा है।
नर्गिस और सुरेश के नाम पर 80 करोड़ की संपत्ति
इंस्पेक्टर की तरफ से आय से अधिक संपत्ति पर कोई जवाब दिया गया, जबकि जांच में यह भी सामने आया कि नर्गिस और सुरेश के नाम पर 80 करोड़ की संपत्ति है। 1990 से लेकर 2024 तक की संपत्ति आंकी गई, तो करीब डेढ़ सौ करोड़ की संपत्ति मिली है। जल्द ही पुलिस शासन से अनुमति लेकर नर्गिस को गिरफ्तार कर सकती है।
करोड़ों रुपये के गबन के मामले में लखनऊ से हुए थे गिरफ्तार
बता दें कि नर्गिस खान और उनके पति सुरेश यादव 2021 में करोड़ों रुपये के गबन के मामले में लखनऊ से गिरफ्तार हुए थे। अदालत से जमानत मिलने के बाद दोनों जेल से बाहर आए थे।