



भिलाई। माहेश्वरी सभा भिलाई द्वारा गरबा का आयोजन रखा गया। नवरात्र पर्व मे माता की आराधना के लिए गरबा किया जाता है। जिससे मॉं जगत जननी जगदम्बा को खुश कर उनका आशीर्वाद लिया जाता है । जिसमे माहेश्वरी सभा के सभी सदस्यों ने बढ चढ़ कर हिस्सालिया और गरबा के पोशाक पहन कर पहंचे और पूरे मन से माँ की आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।कार्यक्रम में हर्ष मंत्री अध्यक्ष, अमित माहेश्वरी, प्रदीप राठी, महिला मंडल अध्यक्ष शारदा कोठारी ,ऊमा बंग, उर्मिला टावरी, ममता मुन्दडा, सावित्री मुन्दडा, पूजा यामिनी मोहता, नितिन (माहेश्वरी युवा मंडल अध्यक्ष) तेजस कोठारी डंाडिया एवं ख्याति रचना चितला गिया रेणुका,महक को मिला



Jagatbhumi Just another WordPress site
