कुख्यात शराब तस्कर और ग्राम प्रधान की हत्या… जुआ खेलते वक्त गैंगवॉर!; शूटरों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां

देवरिया जिले के कुख्यात शराब तस्कर अजित सिंह उर्फ जड़ी की शूटरों ने दीपावली की देर रात हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। मृतक के दरवाजे पर हजारों लोगों की भीड़ जमा है। पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी में जुटी है।

जिले के बिहार बॉर्डर से सटे बनकटा थाना इलाके के जंजीरहा गांव निवासी और ग्राम प्रधान अजीत सिंह उर्फ जड़ी पुत्र ध्रुव सिंह की दीपावली की देर रात सोहनपुर बाजार में शूटरों ने हत्या कर दी। इसके बाद फरार हो गए। परिजनों ने बताया कि अजीत अकेले ही घर से सोहनपुर निकले थे।

सोहनपुर बाजार में दुर्गा मंदिर के पास एक मकान में देर रात कुछ लोगों के साथ जुआ खेल रहे थे। लगभग 11 बजे तीन की संख्या में आए शूटरों ने गोली बरसा दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सूचना पर बनकटा थानाध्यक्ष संतोष सिंह, सीओ भाटपार रानी शिव प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल से नाइन एम एम के कारतूस भी बरामद हुए हैं जिससे हत्यारे प्रोफेशनल लग रहे हैं।

यूपी-बिहार बॉर्डर इलाके में शराब तस्करी से बनाया था दबदबा 
अजीत सिंह उर्फ जड़ी तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बिहार में शराब बंदी के बाद कम समय में ही सिंडीकेट बनाकर अजीत सिंह ने स्थानीय युवाओं को जोड़कर शराब तस्करी का बेताज बादशाह बन गया। रुपए की हनक और युवाओं में लोकप्रियता के बल पर ग्राम प्रधान बन गया। जरूरतमंदों की मदद कार उसकी छवि राबिनहुड की बन गई थी।

घटना के पहले पहुंची थी बनकटा पुलिस 
हत्या वाली जगह पर जुआ होने की सूचना पर बनकटा पुलिस भी पहुंची थी। पुलिस एक व्यक्ति को पकड़ा। जिसपर जड़ी सिंह ने नाराजगी भी जताई। पुलिस ने उसे छोड़ दिया। पुलिस ने मौके से सभी को जाने की बात कह वापस चली गई।

पटाखों की आवाज से दब गई जड़ी पर हुई गोलीबारी की आवाज
सोहनपुर बाजार के निकट दीपावली की रात जुआ का खेल हो रहा था। जड़ी सिंह के सते क्षेत्र के कई दिग्गज जुआ खेलने के लिए उमड़े थे। जड़ी की जिस समय हत्या हुई उसकी भनक किसी को नहीं लगी। यू कहे तो पटाखों की आवाज के बीच जड़ी पर चली गोली की आवाज दब गई।

जिस मकान में हो रहा था जुआ उस मकान के सभी लोग फरार, पुलिस तैनात
दीपावली की रात सोहनपुर दुर्गा मंदिर के पास जिस मकान में जुआ हो रहा था उस मकान के सभी महिला और पुरुष फरार है।  उनकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की वजह पता चलेगी। चर्चा है कि उक्त मकान जुआ खेलने का धंधा बहुत दिन से होता था। पुरुष के साथ महिला भी फरार है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

एसपी पहुंचे बनकटा थाने, ली जानकारी
जड़ी सिंह की हत्या के बाद एसपी संकल्प शर्मा शुक्रवार की सुबह बनकटा थाने पहुंचे। उन्होंने इंस्पेक्टर संतोष कुमार से घटना की जानकारी ली। एसपी हत्याकांड की खुलासा और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का भी गठन कर दिया। बनकटा इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना में ग्राम प्रधान की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शादी के 10 साल में पत्नी ने नहीं की पूजा, तो कोर्ट ने पति को दी तलाक की मंजूरी
Next post राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने नागरिकों से अपने घरों में दीप जलाने की अपील की