ताज़ा खबर
Home / bhilai / ब्रह्माकुमारीज़ के साकार संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा की 56वीं पुण्यतिथि 18 जनवरी,शनिवार को

ब्रह्माकुमारीज़ के साकार संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा की 56वीं पुण्यतिथि 18 जनवरी,शनिवार को

भिलाई नगर  अंतर्राष्ट्रीय संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के साकार संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा की 56 वीं पुण्यतिथि विश्व शान्ति दिवस के रूप में 18 जनवरी शनिवार को विश्व के पाचों महाद्वीपों में 140 देशों में विस्तृत साढे आठ हजार से भी अधिक सेवाकेन्द्रों में मनाया जायेगा, जिसमें ब्रह्मा वत्स ब्रह्ममुहर्त प्रातः काल से ही संगठित रूप से मौन में रह राजयोग मेडिटेशन द्वारा विश्व में शाति के गहन प्रकम्पन फैलायेंगे।

इस अवसर पर भिलाई दुर्ग के सेवाकेन्द्रों में भी में पिताश्रीब्रह्मा बाबा की 56 वीं पुण्यतथि के अवसर पर ब्रह्मा वत्स अपनी कमी कमजोरियों को आत्मचिंतन कर राजयोग की गहन साधना द्वारा स्वयं में परिवर्तन करेगे |

ज्ञात हो की जनवरी तपस्या मास में एक जनवरी से ही “वतन मेरा घर” तपस्या कार्यक्रम छतीसगढ़,मध्यप्रदेश,उड़ीसा,राजस्थान को मिलाकर बने इंदौर जोन में प्रारंभ हुआ था|

पिताश्री ब्रह्मा बाबा ने आध्यात्मिक ज्ञान व राजयोग के माध्यम से सन 1936 में नारी सशक्तिकरण का बीज बोया जो आज विशाल वट वृक्ष बनकर सम्पूर्ण विश्व को राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से शीतल छाया प्रदान कर रहा है | यह कार्यक्रम पूरे विश्व में एक साथ और एक ही समय पर आयोजित किए जाएंगे |

विश्व में शांति और सद्भावना के लिए कार्यरत ब्रह्माकुमारी संगठन ने आज सारे संसार में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है।

संयक्त राष्ट्र संघ ने ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा सारे विश्व में की जा रही उल्लेखनीय सेवाओं को देखते हुए इसे यूनिसेफ तथा आर्थिक एवं सामाजिक परिषद में सलाहकार का दर्जा प्रदान किया है। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 1981 में विश्व शान्ति दूत पदक प्रदान कर भी सम्मानित किया है।

About jagatadmin

Check Also

थाना पदमनाभपुर क्षेत्रांतर्गत चाकू बाजी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी पी0 सूर्य नारायण पिता स्व0 श्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *