





मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में किसी ने इस तरह का दुस्साहस दिखाया तो देश की सेनाएं इससे भी तगड़ा जवाब देंगी। देश की तरफ आंख उठाने वालों से निपटना भारत की सेनाओं को आता है।
सेना के पराक्रम को जनता का भी पूरा समर्थन
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देश की सेना की बहन-बेटियों के प्रति संवेदना का प्रतीक है। सेना के पराक्रम को जनता का भी पूरा समर्थन है। उन्होंने पहलगाम हमले पर सेना की कार्रवाई को निर्णायक बताया।
कहा, देश की आन, बान और शान के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे। देश सर्वप्रथम है। सेना की कार्रवाई का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि गांव, शहर और मोहल्लों में जब भी सुरक्षा से जुड़ा मामला सामने आएगा, तब सबसे पहले देश की चिंता की जाएगी। केवल एनसीसी, होमगार्ड या स्काउट नहीं, बल्कि आम नागरिकों को भी सुरक्षा एजेंसियों के साथ जुड़ना होगा।
मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों को समझें और देश की सुरक्षा में सहभागी बनें। मुख्यमंत्री ने तीनों सेनाओं, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल को उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से बधाई दी।