ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / राफेल पर ‘नींबू-मिर्च’ लटकाने वाले बयान से बढ़ी अजय राय की मुश्किलें, एफआईआर दर्ज

राफेल पर ‘नींबू-मिर्च’ लटकाने वाले बयान से बढ़ी अजय राय की मुश्किलें, एफआईआर दर्ज

उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पर वाराणसी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. राफेल विमान पर उनके नींबू मिर्च लटकाने वाले बयान ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है. बयानबाजी के कारण उन पर चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. अजय राज पर राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने और बयान जारी कर अफवाह फैलाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने क्या कहा?

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ FIR दर्ज होने पर चेतगंज के एसीपी गौरव कुमार ने कहा “कल थाना चेतगंज पर एक तहरीर मिली जिसमें हमारी सेना के लड़ाकू विमान राफेल का मखौल उड़ाने, उस पर नींबू मिर्च लटकाने और खिलौने की तरह प्रस्तुत करने जैसे आरोप लगाए गए हैं. तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.”

अजय राय ने दिया था नींबू-मिर्च लटकाने वाला बयान

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने एक बीते दिनों ‘खिलौना विमान’ दिखाया, जिस पर राफेल लिखा हुआ था और उसमें नींबू-मिर्च लटकी हुई थी. अजय राय ने कहा “देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं और लोग इससे पीड़ित हैं. पहलगाम आतंकी हमले में हमारे नौजवानों की जान चली गई… लेकिन, यह सरकार जो बहुत बातें करती है, कहती है कि आतंकवादियों को कुचल देंगे – राफेल लेकर आए, लेकिन उनके हैंगर में मिर्च और नींबू लटके हुए हैं. वे आतंकवादियों, उनके समर्थकों और उनके समर्थकों के खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे?”

About jagatadmin

Check Also

UP के मुजफ्फरनगर में कांवड़ पर थूकने के बाद बवाल, कांवड़ियों ने जमकर काटा हंगामा

मुजफ्फनगर। मुजफ्फरनगर के पुरकाजी कस्बे में नगर पंचायत के समीप कांवड़ियों ने जमकर बवाल काटा और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *