ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / ट्रेन के दिव्यांग कोच से निकलने पर ‘विकलांग’ बन रहा था शख्स, नहीं हुए TTE के दर्शन तो असली रूप में आ गया!

ट्रेन के दिव्यांग कोच से निकलने पर ‘विकलांग’ बन रहा था शख्स, नहीं हुए TTE के दर्शन तो असली रूप में आ गया!

दिव्यांग लोगों के लिए ट्रेन में लगने वाले कोचों में आम आदमी का सफर करना मना होता है। लेकिन अक्सर रेलवे स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों में लोग सीट न मिलने पर जबरदस्ती दिव्यांगों के लिए लगे कोच में घुस जाते हैं। इंटरनेट पर वायरल वीडियो में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है। जिसमें एक शख्स दिव्यांग कोच से निकलते हुए टीटीई के डर से एक्टिंग करता हुआ बाहर आता है।

यह हरकत वह तब करता है, जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी होती है और उसे स्टेशन पर उतरना होता है। ऐसे में जब से यह क्लिप इंटरनेट पर शेयर किया गया है। कमेंट सेक्शन में लोग भी बंदे की इस हरकत पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। बताते चले कि विकलांग व दिव्यांग जनों के कोच में अनधिकृत यात्रा करने पर BNS धारा 285(2) के तहत 500 रुपये तक जुर्माना या 1 महीने की जेल या दोनों हो सकते हैं।

टिकट चेकिंग का डर…

टिकट चेकिंग का डर…

ट्रेन के दिव्यांग कोच के गेट पर बैठा शख्स पहले तो इधर-उधर देखता है, फिर किसी दिव्यांग व्यक्ति की तरह चलने की एक्टिंग करते हुए आगे बढ़ना लगता है। इस दौरान जब उसे यह पक्का हो जाता है कि वहां पर कोई TTE या रेलवे का अधिकारी मौजूद नहीं है, तो वह तुरंत अपने 2 पैरों पर तमीज में खड़ा होता है और आगे बढ़ जाता है। इसी के साथ करीब 12 सेकंड की यह वीडियो खत्म हो जाती है।

यूजर्स बंदे के दिव्यांग कोच से बाहर उतरने के तरीके पर कमेंट सेक्शन में जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आखिर इतने ईमानदार लोग आते कहां से हैं। दूसरे यूजर ने कहा कि से नमूने विकलांग को भी शक के दायरे में ला देते है। तीसरे यूजर ने लिखा कि इस ड्रामेबाज दिव्यांग को जल्द से जल्द हिरासत में लिया जाए और अधिक से अधिक सजा सुनाई जाए ताकि दिव्यांग के नाम पर धोखा देना बंद करें। चौथे यूजर ने इसने वीडियो बनाया होगा, ट्रेन में फ्री ट्रैवल करने के लिए रेलवे का कार्ड दिखाना पड़ता है।

About jagatadmin

Check Also

आंत में फंसी मॉइस्चराइजर की बोतल: लड़की ने प्राइवेट पार्ट में डाली, दो दिन बाद डॉक्टरों ने बिना सर्जरी निकाली

निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने बिना सर्जरी किए सिग्मॉइडोस्कोपी की मदद से युवती की आंत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *