ताज़ा खबर
Home / madhya pardesh / राम निकला इकराम, विष्णु सागर की झाड़ियों से आपत्तिजनक हालत में मिले युवक युवती

राम निकला इकराम, विष्णु सागर की झाड़ियों से आपत्तिजनक हालत में मिले युवक युवती

हिंदू जागरण मंच को विष्णु सागर क्षेत्र से सूचना मिली थी कि एक युवक और एक युवती संदिग्ध हालत में विष्णु सागर के किनारे झाड़ियों में बैठे हुए हैं। सूचना मिलते ही मंच के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन सिंह भदोरिया, संयोजक रितेश माहेश्वरी, प्रणव व्यास, कपिल कसेरा, टोनी इंगले, रवि कहार और अन्य पदाधिकारी तुरंत विष्णु सागर पहुंचे थे। वहां उन्होंने जब युवक और युवती से पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम राम पिता घनश्याम बताया था। युवक पहनावे से विशेष समुदाय का दिखाई दे रहा था। इसीलिए जब उसकी तलाशी की गई तो जेब से मिले दस्तावेज से वह राम नहीं बल्कि इकराम निवासी जानसापुरा निकला। युवक के साथ पकड़ाई युवती महिदपुर की रहने वाली है, जोकि अपने बच्चे के साथ इकराम से मिलने विष्णु सागर पहुंची थी। युवती विष्णु सागर तालाब के पास जब इकराम के साथ बैठी हुई थी तो उसने अपने बच्चे को मोबाइल देकर दूर बैठा दिया था। पुलिस के मुताबिक युवती विधवा है। संभवतः इसीलिए इकराम की बातों में फंसकर उज्जैन आ गई थी। इस पूरे मामले में जीवाजीगंज थाना पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है। हिंदूवादी संगठनों ने युवक और युवती दोनों को थाने पहुंचाया है, जहां इकराम के खिलाफ कार्रवाई होगी।

About jagatadmin

Check Also

मध्य प्रदेश में भारी बारिश… नरसिंहपुर में कलेक्टर ने आज और कल स्कूलों में छुट्टी घोषित की

जबलपुर, MP Heavy Rain : महाकौशल-विंध्य के सिवनी और बालाघाट में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *