ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / कार से स्टंटबाजी पड़ी महंगी, मामा की शादी में डीजे गिरने से भांजे की मौत… गमगीन माहौल में हुए सात फेरे

कार से स्टंटबाजी पड़ी महंगी, मामा की शादी में डीजे गिरने से भांजे की मौत… गमगीन माहौल में हुए सात फेरे

 कोरबा: साले की शादी में कार चालक जीजा का स्टंटबाजी करना महंगा पड़ गया। मामा की गोद में बैठे भांजे की डीजे गिरने से मौत हो गई। डीजे कार के ऊपर गिरा, जिसके शीशे से भांजे के सिर में चोट लगी।

की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की है। बताया गया कि गुरुवार की रात सूरजपुर से चिमनीभाठा बरात आई थी। बराती डीजे की धुन पर नाच रहे थे। दूल्हे का जीजा नीलेश तिवारी कार चला रहा था।

बगल में दूल्हा अपने भांजा हरिओम तिवारी (डेढ़ वर्ष) को गोद में लेकर बैठा था। बरात मुड़ापार-शारदा विहार रोड पर पहुंची थी, तभी नीलेश ने कार से स्टंट की कोशिश की और अचानक ब्रेक लगाकर पीछे का चक्का उठाने का प्रयास किया।

इससे कार का बैलेंस बिगड़ गया और डीजे वाहन से टकरा गई। डीजे कार के शीशे पर गिरा और शीशा टूटकर हरिओम के सिर से टकराया। इससे हरिओम की मौत हो गई।

नीलेश को भी चोंटें आई। नाराज लोगों ने नीलेश की पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नीलेश व बच्चे को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने हरिओम को मृत घोषित कर दिया।

दूल्हे ने किया शादी से इनकार, दुल्हन के परिजन ने मनाया

घटना के बाद दूल्हा शादी करने से मना करने लगा, लेकिन दुल्हन के स्वजन और स्थानीय लोगों के समझाने पर गमगीन माहौल में शादी हुई। नीलेश तिवारी मूलत: मध्य प्रदेश के सागर के रहने वाले हैं। वे अपनी ससुराल सूरजपुर (छत्तीसगढ़) साले की शादी में शामिल होने आए थे। हरिओम उनका इकलौता बेटा था।

पुलिस ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि स्वजन शव छोड़कर मध्य प्रदेश लौट गए हैं, इस पर वापस बुलाया और प्रारंभिक कार्रवाई व पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

About jagatadmin

Check Also

ऑपरेशन विश्वास के तहत् दुर्ग पुलिस पहुंची मरोदा स्कूल, अभिव्यक्ति एप का किया गया व्यापक प्रचार प्रसार

सहायक उपनिरीक्षक संगीता मिश्रा के द्वारा शाला परिसर में उपस्थित छात्र छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *