ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / तेज रफ्तार कार का दरवाजा खोलकर थूक रहा था ड्राइवर, छह बार पलटी गाड़ी, एक की मौत

तेज रफ्तार कार का दरवाजा खोलकर थूक रहा था ड्राइवर, छह बार पलटी गाड़ी, एक की मौत

 बिलासपुर। चकरभाठा के व्यवसायी देर रात शहर से लौट रहे थे। चकरभाठा स्थित गुरुनानक ढाबा के पास कार चला रहे व्यवसायी ने चलती कार का दरवाजा खोलकर थूका। इसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर करीब छह बार पलटी। हादसे में कार सवार व्यवसायी और ड्राइवर सड़क पर जा गिरे। हादसे में एक व्यवसायी की मौत हो गई। वहीं, दो गंभीर रूप से घायल हैं।

घटना ढाबा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद

यह पूरी घटना ढाबा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चकरभाठा में रहने वाले जय किशन गेही (30) व्यवसायी थे। उनकी चकरभाठा में जींस की दुकान है। जयकिशन रविवार की रात शहर के सिरगिट्टी क्षेत्र के एक बार में पार्टी करने के लिए आए थे। देर रात उन्होंने अपने दोस्तों को बार में बुलाया। तब आकाश चंदानी और पंकज कुमार छाबड़ा उन्हें लेने के लिए आए।

गुटखा थूकने के लिए कार का दरवाजा खोला

रात करीब 12 बजे वे कार से चकरभाठा लौट रहे थे। कार को आकाश चला रहा था। उनकी कार चकरभाठा स्थित गुरुनानक ढाबा के पास पहुंची थी। तभी कार चला रहे आकाश ने गुटखा थूकने के लिए कार का दरवाजा खोल दिया। इससे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इसके बाद कार छह बार पलटते हुए सड़क से जा उतरी। इस दौरान कार सवार तीनों लोग सड़क पर जा गिरे।

 

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच

इस हादसे में जयकिशन की मौत हो गई। उनके साथियों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है।

सीट बेल्ट बांधते तो बच सकती थी जान

हादसे का सबसे दुखद पहलू यह है कि कार सवार युवकों ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया। सबसे पहले तो कार की स्पीड निर्धारित सीमा से अधिक थी। इधर कार सवार युवकों ने सीट बेल्ट नहीं बांध रखा था। इसके कारण जब कार पलटी तो वे कार से बाहर आकर सड़क पर जा गिरे। ड्राइवर ने भी कार की रफ्तार कम किए बगैर ही दरवाजा खोलकर थूकने की गलती की। इसके कारण कार अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर की इस लापरवाही को घटना का कारण माना जा रहा है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।

About jagatadmin

Check Also

ऑपरेशन विश्वास के तहत् दुर्ग पुलिस पहुंची मरोदा स्कूल, अभिव्यक्ति एप का किया गया व्यापक प्रचार प्रसार

सहायक उपनिरीक्षक संगीता मिश्रा के द्वारा शाला परिसर में उपस्थित छात्र छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *