


रायपुर। गुढ़ियारी थाना क्षेत्र से सामूहिक दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। 19 वर्षीय युवती ने दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म, वीडियो बनाकर धमकाने, जातिगत गालियों और जान से मारने की धमकी देने की गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। आरोपितों की पहचान डेनियल और अनिल के रूप में हुई है। पीड़िता ने बताया कि वह अपनी बुआ के साथ रहती है।



- घटना की शुरुआत 13 फरवरी 2024 को हुई, जब वह अपने भाई की रिहाई के सिलसिले में धनेश के क्लीनिक गई थी।
- वहां आरोपित डेनियल ने पहले मेडिकल के पीछे जाकर पैसे देने की बात कही।
- इसके बाद जबरन दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर धमकाया कि अगर उसने किसी को बताया तो वह यह वीडियो वायरल कर देगा।
- इसके बाद अप्रैल 2024 में जब पीड़िता वीडियो डिलीट कराने दोबारा क्लिनिक के पीछे गई।
- तो डेनियल और उसका साथी अनिल दोनों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपित वीडियो के जरिए लगातार ब्लैकमेल करते रहे।
आखिरी धमकी के बाद टूटी चुप्पी
पीड़िता ने बताया कि 24 मई 2025 को जब वह अपनी बहन के घर जा रही थी, तब डेनियल ने रास्ते में रोककर कहा कि अगर वह उसके साथ अकेले नहीं मिली तो वह वीडियो को सार्वजनिक कर देगा। डर और तनाव के बीच पीड़िता ने आखिरकार स्वजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।