ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / ‘सुकून से मिट्टी देना, किसी से डरना नहीं…’, खुद का गला काटकर शख्स ने बकरीद पर दी कुर्बानी

‘सुकून से मिट्टी देना, किसी से डरना नहीं…’, खुद का गला काटकर शख्स ने बकरीद पर दी कुर्बानी

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने बकरीद पर बकरे की कुर्बानी की जगह खुद की कुर्बानी दे दी है. शख्स ने खुद का गला रेतने से पहले एक लेटर भी लिखा है जिसमें उसने इस बात का जिक्र किया है. शख्स अपना गला रेतने के बाद करीब एक घंटे तक तड़पता रहा है जिसके बाद उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान शख्स ने दम तोड़ दिया है.

दरअसल यह पूरा मामला देवरिया के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के उधोपुर गांव का है. जहां रहने वाले 60 साल के ईश मोहम्मद ईद-उल-अजहा की नमाज पढ़कर घर आया. उसके बाद उसने अपने घर के बाहर बनी झोपड़ी में खुद का गला रेत कर खुद की कुर्बानी दे दी. ईश मोहम्मद करीब एक घंटे तक झोपड़ी में तड़पता रहा. जिसके बाद परिवार वालों ने उसकी कराह सुनी और दौड़कर पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. ईश मोहम्मद को उनके परिजन तुरंत गोरखपुर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, यहां ईश मोहम्मद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

 

सुकून से मिट्टी देना, किसी से डरना नहीं है

वहीं ईश मोहम्मद ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है. इस नोट में उन्होंने लिखा है कि ”इंसान अपने घर में बकरे को बेटे की तरह पोसकर कुर्बानी करता है, वो भी जीव है. कुर्बानी करनी चाहिए, मैं खुद अपनी कुर्बानी अल्लाह के रसूल के नाम से कर रहा हूं. किसी ने मेरा कत्ल नहीं किया है. सुकून से मिट्टी देना, किसी से डरना नहीं है. जिस जगह खूंटा है उसी जगह पर मेरी कब्र होना चाहिए.

एसपी देवरिया अरविंद कुमार ने दी मामले की पूरी जानकारी

इस मामले पर एडिश्नल एसपी देवरिया अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि यूपी 112 पर कॉलर द्वारा सूचना दी गई कि थाना गौरीबाजार के एक व्यक्ति ने अपना गला काट लिया है. इस सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची और घायल ईश मोहम्मद अंसारी को एंबुलेंस द्वारा उपचार हेतु मेडिकल कालेज देवरिया भेजा गया. पुनः उनकी स्थिति गम्भीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिये बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कराया गया. दुर्भाग्यवश इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. नियमानुसार पीएम और पंचायनामा की कार्रवाई कराई जा रही है. मौके की जांच एवं फील्ड यूनिट द्वारा उपलब्ध कराए गये साक्ष्य से भी प्रथम दृष्टया स्वंय द्वारा गला काटने की बात की पुष्टि हुई है. इस सन्दर्भ में अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है.

About jagatadmin

Check Also

एक मिनट में 700 गोलियां, 800 मीटर तक मार… भारत की ये ‘शेर’ राइफल दुश्मन के छक्के छुड़ा देगी

अमेठी: एक मिनट में 700 राउंड फायर, रेंज 800 मीटर, वजन में हल्की और लंबाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *