ताज़ा खबर
Home / स्वास्थ्य / डायबिटीज का परमानेंट इलाज, Dr इरफान ने बताया 6 चीजों वाला देसी नुस्खा, शुगर हमेशा के लिए कंट्रोल

डायबिटीज का परमानेंट इलाज, Dr इरफान ने बताया 6 चीजों वाला देसी नुस्खा, शुगर हमेशा के लिए कंट्रोल

डायबिटीज एक एक खतरनाक और जानलेवा बीमारी है। भारत में डायबिटीज के सबसे ज्यादा मरीज हैं। यह साइलेंट किलर है, जो धीरे-धीरे किडनी, लिवर, अग्नाशय और दिल शरीर के लगभग सभी अंगों को डैमेज करती है। डायबिटीज का कोई पक्का इलाज नहीं है। शुगर के मरीज ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखकर ही स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।

डॉक्टर और एक्सपर्ट डायबिटीज के मरीजों को डाइट और लाइफस्टाइल बेहतर बनाने पर जोर देते हैं। बहुत से मरीज हैं, जो डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए दवाओं पर निर्भर रहते हैं। शुगर डायबिटीज के लिए आप पूरी उम्र दवाएं खाते रहेंगे तो भी यह ठीक नहीं होगी। क्योंकि एलोपैथिक दवाओं से शुगर सिर्फ कंट्रोल होती है, परमानेंट ठीक नहीं। यह कहना है आयुर्वेदिक डॉक्टर इरफान खान का।

डॉक्टर ने बताया कि अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं और आपने इसे कंट्रोल करने के लिए तमाम उपाय या दवाएं खाकर देख ली है, तो आपको आयुर्वेद में बताया एक सरल उपाय आजमाकर देख सकते हैं। डॉक्टर ने बताया कि यह उपाय आपकी डायबिटीज को हमेशा के लिए कंट्रोल कर सकता है।

डायबिटीज कंट्रोल करने की आयुर्वेदिक उपाय

डायबिटीज कंट्रोल करने की आयुर्वेदिक उपाय

डॉक्टर ने बताया कि इस उपाय की खास बात यह है कि इसका एक भी नुकसान नहीं है। इतना है नहीं इस उपाय को आजमाने के बाद धीरे-धीरे आपकी सभी एलोपैथिक दवाएं बंद हो जाएंगी और आपकी शुगर परमानेंट ठीक हो जाएगी। सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस नुस्खे के अपने घर में आसानी से बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आप आयुर्वेदिक पंसारी से चीजें लाकर बना सकते हैं।

आपको क्या-क्या चीजें चाहिए

आपको क्या-क्या चीजें चाहिए

गुड़मार के पत्ते- 100 ग्राम
विजयसार- 120 ग्राम
गिलोय- 80 ग्राम
हरड़ का छिलका- 100 ग्राम
कलौंजी- 80 ग्राम
करेले के बीज- 100 ग्राम

कैसे तैयार करें नुस्खा

कैसे तैयार करें नुस्खा

डॉक्टर ने बताया कि किसी आयुर्वेदिक पंसारी से यह सभी चीजें लाकर इन पर धूप लगा लें यानी इन्हें धूप में सुखा लें। इसके बाद मिक्सी में डालकर बना लें और उसे एक सूखे डिब्बे के अंदर रखें। जरूरत पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल करें।

कैसे करें सेवन

कैसे करें सेवन

डॉक्टर ने बताया कि एसएसपी इस पाउडर का एक चम्मच सुबह पानी से और एक चम्मच शाम को दूध से खाने के बाद ले सकते हैं। अगर आपका वेट ज्यादा है और दूध पचता नहीं है, तो आप सुबह-शाम पानी से ले सकते हैं।

छुट जाएंगी दवाएं

छुट जाएंगी दवाएं

डॉक्टर ने बताया कि इस नुस्खा बहुत जबरदस्त है और नियमित रूप से इसके सेवन से धीरे-धीरे आपकी एलोपैथिक दवाएं छुट जाएंगी। यह नुस्खा बेहतर तरीके से शुगर को कंट्रोल करता है। इतना है नहीं डायबिटीज की वजह से आपको जो कमजोरी होती जा जा रही है, वो भी इस पाउडर से खत्म हो सकती है।

कोई साइड इफेक्ट नहीं

कोई साइड इफेक्ट नहीं

डॉक्टर ने बताया कि इस पाउडर को बनाने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए इसकी सेवन से आपके शरीर को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। बेहतर रिजल्ट के लिए आप नियमित रूप से इसक मिश्रण का सेवन करें। इससे आपकी डायबिटीज खत्म होने लगेगी।

About jagatadmin

Check Also

धीरे-धीरे लिवर डैमेज कर देती हैं सुबह की ये आदतें, जल्दी नहीं किया सुधार; तो हो जाएंगे बीमार

नई दिल्ली। आपकी रोजमर्रा की आदतें आपके लिवर पर सीधा असर डालती हैं। इसलिए हमारी ही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *