ताज़ा खबर
Home / Gujrat / कौन है वो 17 साल का वो लड़का, जिसने बनाई थी अहमदाबाद प्लेन क्रैश की वीडियो? पुलिस घर से उठाकर ले गई

कौन है वो 17 साल का वो लड़का, जिसने बनाई थी अहमदाबाद प्लेन क्रैश की वीडियो? पुलिस घर से उठाकर ले गई

अहमदाबाद। पहली बार अहमदाबाद आए उत्तर गुजरात के एक 17 वर्षीय नाबालिग आर्यन ने छत के ऊपर से नजदीक से विमान गुजरते देखा तो वह उत्सुकतावश वीडियो बनाने लगा और यही विमान क्रैश हो गया। हादसे के बाद नाबालिग बेहद डर गया था। 

उसकी बहन ने ही यह वीडियो सबसे पहले देखा। वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार को उसने पुलिस को अपना बयान दिया। शनिवार दोपहर को गायकवाड हवेली पुलिस के कुछ जवान मेघाणी नगर पहुंचे और नाबालिग आर्यन को अपने साथ ले गए। 

मोबाइल से बनाया था वीडियो

  • आर्यन ने बताया कि वह अपने किराए के घर के पास मोबाइल फोन पर विमान की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था, उसे यह नहीं पता था कि यह विमान जल्द ही ‘आग के गोले’ में बदल जाएगा। आर्यन ने कहा- ‘मेरी रिकॉर्डिंग के 24 सेकंड के भीतर ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मैंने जो कुछ भी देखा, उससे मैं बहुत डर गया था। मेरी बहन ने सबसे पहले वीडियो देखा।’
  • आर्यन साबरकांठा के ईडर में अपनी मां व बहन के साथ रहता है। वह अहमदाबाद में किताबें खरीदने आया था। यहां उसके पिता किराये के मकान में रहते हैं, पहले वे भारतीय सेना में थे। अब यहां वाहन चलाते हैं। मकान मालिक कैलाशबेन ने बताया कि पुलिस जब घर पर आई तो हम डरे हुए थे, पुलिस ने बच्चे से पूछा था कि यह वीडियो कैसे बनाया।
  • हालांकि बाद में अहमदाबाद पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि आर्यन को गिरफ्तार नहीं किया गया है, केवल उसे पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि आर्यन के साथ उसके पिता भी थे। उधर, आर्यन की बहन ने कहा कि वह अभी भी मानसिक तनाव में है, डरा हुआ है और यहां नहीं रहना चाहता।

घटनास्थल पर पुलिस ने लगाया सख्त पहरा

विमान हादसे की जांच के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसियों के आने की आहट के साथ ही पुलिस ने घटनास्थल पर सख्त पहरा कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल के चारों ओर घेरा बना दिया है। मीडिया व अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

About jagatadmin

Check Also

भारत में मिला दुनिया का सबसे बड़ा सांप, पुराणों में जिस ‘नाग वासुकी’ की चर्चा उसका अस्तित्व मिल गया!

भारत के गुजरात राज्य के कच्छ जिले में एक अनोखी खोज ने सबको चौंका दिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *