ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / पूर्व कांग्रेस विधायक को लुंगी-बनियान में उठा लाई पुलिस, ऑपरेशन सिंदूर और पीएम मोदी के खिलाफ किया था आपत्तिजनक पोस्ट

पूर्व कांग्रेस विधायक को लुंगी-बनियान में उठा लाई पुलिस, ऑपरेशन सिंदूर और पीएम मोदी के खिलाफ किया था आपत्तिजनक पोस्ट

बिलासपुर: सीपत विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुण तिवारी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना के आपरेशन सिंदूर को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। बुधवार की सुबह रतनपुर और सिविल लाइन पुलिस की टीम ने रतनपुर स्थित फार्म हाउस में दबिश देकर आरोपित पूर्व विधायक को लुंगी बनियान में उठा लाई।

बता दें कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पन्ना नगर निवासी रंजीत सिंह यादव (35) ने पूर्व विधायक अरुण तिवारी के खिलाफ शिकायत की है। युवक का आरोप है कि अरुण तिवारी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना की कार्रवाई आपरेशन सिंदूर को लेकर अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद इसे लेकर इंटरनेट मीडिया पर चर्चा होने लगी। इसी पोस्ट को प्रवीण भट्टाचार्य नामक व्यक्ति ने भी अपनी फेसबुक वाल पर शेयर करते हुए इसे आपत्तिजनक बताया।

सेना और प्रधानमंत्री के खिलाफ किया था पोस्ट

शिकायतकर्ता का आरोप है कि अरुण तिवारी ने अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री की पत्नी के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है। यह पूरे देश को शर्मसार करने वाला है। उन्होंने देश की सेना और प्रधानमंत्री के खिलाफ किए गए इस पोस्ट को समाज में विद्वेष फैलाने वाला बताया। शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 296 और 352 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

लुंगी-बनियान में उठा लाई पुलिस

इस बीच पूर्व विधायक शहर छोड़कर रतनपुर स्थित अपने फार्म हाउस चले गए। बुधवार की सुबह रतनपुर और सिविल लाइन पुलिस की टीम ने फार्म हाउस में दबिश दी। तब वहां पूर्व विधायक आराम कर रहे थे। पुलिस की टीम उन्हें लुंगी बनियान में ही उठा लाई। पुलिस ने आरोपित पूर्व विधायक को न्यायालय में पेश किया। सिविल लाइन टीआइ सुम्मत साहू ने बताया कि आरोपित को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।

About jagatadmin

Check Also

रथ यात्रा मे भीड़ का फायदा उठाकर मोबाईल चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 10 नग मोबाईल बरामद

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर गिरोह के द्वारा काफी लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *