



प्रयागराज के उतरांव में तो प्रेम का महाभारत रच दिया गया! दो साल से चला आ रहा प्रेमी-प्रेमिका का रोमांस, लेकिन प्रेमिका के परिजनों को ये “लव स्टोरी” कुछ ज्यादा ही खटक गई। शुक्रवार की रात प्रेमी, अपनी “जान” से मिलने पहुंचा, लेकिन परिजनों ने उसे “जान” की जगह पेड़ से बांधकर चप्पल-परेड का आयोजन कर डाला। वीडियो बनाया, सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया –बस अब तो प्रेमी की इज्जत का “लाइव टेलिकास्ट” हो गया!
पुलिस ने प्रेमी को पेड़ से आजाद कराया, थाने ले जाकर पूछताछ की। उधर, प्रेमिका की मां ने तहरीर दी, मानो प्रेमी कोई खूंखार अपराधी हो। भाई ये तो प्यार में “पेड़, चप्पल और थाने” का त्रिकोणीय ड्रामा बन गया! वैसे “प्यार में तो दिल मिलाना था, पर ये चप्पल और पेड़ कहां से आ गए?” प्रेम के इस अनोखे “संगम” को सलाम, जहां प्यार का इजहार चप्पलों की गूंज में दब गया।


