ताज़ा खबर
Home / kolkata / प्री-प्लांड था लॉ स्टूडेंट से गैंगरेप, सुरक्षा गार्ड भी शामिल; SIT के चौंकाने वाले खुलासे

प्री-प्लांड था लॉ स्टूडेंट से गैंगरेप, सुरक्षा गार्ड भी शामिल; SIT के चौंकाने वाले खुलासे

कोलकाता। कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए चार लोगों में से तीन ने पहले से ही इस हमले की योजना बना रखी थी। 

आरोपी पहले भी करते रहे हैं यौन उत्पीड़न

इस घटना की जांच कर रहे नौ सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) के अधिकारियों ने यह भी पाया कि तीनों आरोपियों मनोजीत मिश्रा, प्रतीम मुखर्जी और जैद अहमद का कॉलेज की छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने का इतिहास रहा है। 

गार्ड भी आरोपी, मोबाइल से करते थे रिकॉर्डिंग

पुलिस ने बताया कि मामले में चौथा आरोपी कॉलेज का सुरक्षा गार्ड है। अधिकारी के अनुसार, तीनों अपने मोबाइल फोन पर इस तरह की घटनाओं को रिकॉर्ड करते थे और बाद में फुटेज का इस्तेमाल पीड़िताओं को ब्लैकमेल करने के लिए करते थे।

कोलकाता के साउथ कलकत्ता ला कालेज में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जांच में पता चला है कि आरोपितों ने मुंह बंद करने के लिए सुरक्षा गार्ड का फोन छीन लिया था। पुलिस ने 17 छात्रों की सूची तैयार की है, जो दोपहर बाद घटना के दिन कालेज में उपस्थित थे। इन छात्रों से पूछताछ की जाएगी। 

छेड़छाड़, उत्पीड़न, मारपीट का पुराना इतिहास

सूत्रों के मुताबिक घटना का मुख्य आरोपित तृणमूल कार्यकर्ता मनोजित मिश्रा शुरू से ही काफी प्रभावशाली रहा है। गत अप्रैल में पुलिस को पीटने के मामले में उसे आसानी से जमानत भी मिल गई थी। पुलिस के पास उसके खिलाफ छेड़छाड़, उत्पीड़न, मारपीट और यहां तक ​​कि जबरन वसूली की कई शिकायतें दर्ज की गई थीं। 

लड़कियों के निजी पलों को करता था रिकॉर्ड

कॉलेज सूत्रों के मुताबिक ‘मैंगो’ के नाम से भी जाने जाने वाले मनोजित का महिलाओं के निजी पलों को रिकॉर्ड करने, उनकी तस्वीरों को मार्फ करने और उन्हें मनोरंजन और उपहास के लिए वाट्सएप ग्रुप में साझा करने का लंबा इतिहास रहा है।

About jagatadmin

Check Also

‘मैंने उसके पैर छुए, लेकिन उसने मुझे…’, पीड़िता ने बताया-क्या क्या हुआ था?

साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में लॉ की 24 साल की लॉ की छात्रा ने अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *