





आरोपी पहले भी करते रहे हैं यौन उत्पीड़न
गार्ड भी आरोपी, मोबाइल से करते थे रिकॉर्डिंग
पुलिस ने बताया कि मामले में चौथा आरोपी कॉलेज का सुरक्षा गार्ड है। अधिकारी के अनुसार, तीनों अपने मोबाइल फोन पर इस तरह की घटनाओं को रिकॉर्ड करते थे और बाद में फुटेज का इस्तेमाल पीड़िताओं को ब्लैकमेल करने के लिए करते थे।
छेड़छाड़, उत्पीड़न, मारपीट का पुराना इतिहास
सूत्रों के मुताबिक घटना का मुख्य आरोपित तृणमूल कार्यकर्ता मनोजित मिश्रा शुरू से ही काफी प्रभावशाली रहा है। गत अप्रैल में पुलिस को पीटने के मामले में उसे आसानी से जमानत भी मिल गई थी। पुलिस के पास उसके खिलाफ छेड़छाड़, उत्पीड़न, मारपीट और यहां तक कि जबरन वसूली की कई शिकायतें दर्ज की गई थीं।
लड़कियों के निजी पलों को करता था रिकॉर्ड
कॉलेज सूत्रों के मुताबिक ‘मैंगो’ के नाम से भी जाने जाने वाले मनोजित का महिलाओं के निजी पलों को रिकॉर्ड करने, उनकी तस्वीरों को मार्फ करने और उन्हें मनोरंजन और उपहास के लिए वाट्सएप ग्रुप में साझा करने का लंबा इतिहास रहा है।