अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में राम मंदिर के पास खरीदी दो बीघा जमीन, जल्द करेंगे बड़ा ऐलान

अयोध्या: महानायक अमिताभ बच्चन ने रामनगरी अयोध्या में दो बीघा जमीन खरीदी है। जिसकी कीमत करीब 86 लाख रुपये है। बिग बी इस जमीन पर पिता हरिवंशराय बच्चन के नाम पर मेमोरियल ट्रस्ट बनवाएंगे। राम मंदिर से यह जगह 20 मिनट की दूरी पर स्थित है। जिसे मुंबई के डेवलपर ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ हरिवंशराय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम पर खरीदा गया है।

राम मंदिर के बेहद नजदीक
मेगास्टार अमिताभ बच्चन की खरीदी जमीन तिहुरा मांझा में स्थित है। यगह जगह राम मंदिर से करीब 7 किलोमीटर की दूरी है। यहां पहुंचने में 20 मिनट के आसपास का समय लगता है। खबरों की मानें तो बिग बी यहां हरिवंशराय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट का निर्माण कराएंगे।

फरवरी में रामलला के दर्शन करने आए थे बिग बी
बता दें कि अमिताभ बच्चन बीते महीने 9 फरवरी को रामनगरी आए थे. यहां राम मंदिर में उन्होंने दर्शन किए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनका अयोध्या आना जाना लगा रहेगा। वह हमेशा छोरा गंगा किनारे वाला हैं। इससे पहले भी अमिताभ बच्चन के अयोध्या में जमीन खरीदने की खबरें सामने आई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अगर आप रोज पैकेट वाला दूध खरीदते हैं, तो चौंक जाएंगे ये हकीकत जानकर
Next post PoK वापस लेने के लिए भारत ने किया हमला तो क्या कर सकता है पाकिस्तान? जानें कितना ताकतवर