


अंबिकापुर: सीतापुर क्षेत्र के ग्राम गेरसा में बकरी चोरी करने घुसे बदमाशों द्वारा एक युवक की डंडे और लकड़ी की फाड़ी से हत्या करने के मामले का सरगुजा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस वारदात के मुख्य आरोपित मोहम्मद चांद (24) निवासी ग्राम बिमड़ा थाना बगीचा जिला जशपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है, जहां उसकी तलाश की जा रही है। घटना 7 मई 2025 की रात की है, जब गेरसा निवासी रैदु नागवंशी अपने घर में सो रहा था। तभी तीन-चार व्यक्ति बकरी चोरी की नीयत से लकड़ी का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और बकरियों को ले जाने लगे।
विरोध पर कर दी हत्या
घर में मौजूद रैदु नागवंशी और उसकी मां तिलासो बाई ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपितों ने रैदु के सिर पर डंडा व लकड़ी की फाड़ी से वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बीच-बचाव करने पर तिलासो बाई के सिर व पैर में भी डंडे से चोटें पहुंचाई गईं।



आरोपी चार-पांच बकरियां जबरन उठाकर ले गए। घटना की रिपोर्ट मृतक रैदु के भतीजे भानु नागवंशी ने चौकी केरजू में दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जशपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक प्रकरण में पकड़े गए मोहम्मद चांद ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने जब्त किया आरोपी का वाहन
पूछताछ में उसने बताया कि चोरी के दौरान घर का एक व्यक्ति जाग गया, जिससे डरकर उन्होंने हमला कर दिया और हत्या के बाद बकरियों को अर्टिगा कार में भरकर फरार हो गए। आरोपी का वाहन पहले से जशपुर थाने में अन्य मामले में जब्त है। पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। आरोपी आदतन बदमाश है। उसके खिलाफ पूर्व से ही कई प्रकरण अलग-अलग थानों में पंजीकृत हैं।
पुलिस कर रही अन्य आरोपी की तलाश
उसके साथ शामिल आरोपितों के संबंध में पुलिस को जानकारी मिली है। घटना में शामिल अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक रामकरण राजवाड़े, आरक्षक निर्मल यादव, धन्यकेश्वर यादव, सैनिक विनायक लकड़ा एवं रमेश विश्वकर्मा की सक्रिय भूमिका रही।