ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / खुद को कुंवारा बता किया निकाह… दुल्हन पहुंची ससुराल तो दूल्हा निकला 3 बीवियों का पति और 10 बच्चों का पिता

खुद को कुंवारा बता किया निकाह… दुल्हन पहुंची ससुराल तो दूल्हा निकला 3 बीवियों का पति और 10 बच्चों का पिता

उत्तर प्रदेश के बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां जादौंपुर गांव के रहने वाले नवाब शाह नाम के शख्स ने खुद को कुंवारा बताकर बिहार की एक युवती से चौथी शादी कर ली, जबकि उसकी पहले से ही तीन बीवियां और दस बच्चे हैं. जब दुल्हन को इस सच्चाई का पता चला तो उसके होश उड़ गए.

दरअसल नवाब शाह की जान-पहचान बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले नौरेज नाम के युवक से थी. नौरेज इन दिनों बदायूं के सखानूं कस्बे में रहता है. नवाब शाह ने उससे झूठ बोला कि वह अभी कुंवारा है और शादी करना चाहता है. इस पर नौरेज ने अपने गांव से युवती की मां और चाचा को बरेली बुला लिया. नवाब शाह ने युवती के घरवालों को बताया कि उसके पास रामपुर रोड, बरेली में 265 गज का प्लॉट है और बहेड़ी में 584 गज का तालाब है. उसने कहा कि वह मछली पालन करता है और तालाब की जमीन पर प्लास्टिक की फैक्ट्री खोलने की तैयारी कर रहा है.

सच सामने आया तो घर से निकाल दिया

इस तरह झूठे दस्तावेज और लालच भरी बातों के झांसे में आकर लड़की वालों ने 22 दिसंबर 2024 को दोनों का निकाह करा दिया. शादी में सोने के गहने और बाकी कीमती सामान भी दिया गया. निकाह के बाद जब युवती ससुराल पहुंची तो उसे पता चला कि नवाब शाह की पहले से तीन बीवियां हैं. पहली बीवी जादौंपुर में पांच बच्चों के साथ है, दूसरी बीवी बरेली के परतापुर (इज्जतनगर) में चार बच्चों के साथ है और तीसरी बीवी आंवला में एक बच्चे के साथ रहती है. सच जानने के बाद जब दुल्हन ने विरोध किया तो नवाब शाह ने उसके गहने छीन लिए गए और उसे घर से निकाल दिया गया.

धमकियां देकर की चुप कराने की कोशिश

दुल्हन ने जब विरोध किया और सच बाहर लाने की बात कही तो नवाब शाह ने उसे धमकाया. उसने कहा कि अगर उसने कोई कार्रवाई की तो उसे किसी झूठे केस में फंसा देगा या जान से मार देगा. डर के बावजूद युवती ने हिम्मत जुटाकर भोजीपुरा थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की. थाने में रिपोर्ट न लिखे जाने पर पीड़िता एडीजी रमित शर्मा से मिली और पूरा मामला बताया. एडीजी ने तुरंत भोजीपुरा थाना प्रभारी को जांच और केस दर्ज करने के निर्देश दिए. इसके बाद नवाब शाह के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और बाकी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

About jagatadmin

Check Also

UP के मुजफ्फरनगर में कांवड़ पर थूकने के बाद बवाल, कांवड़ियों ने जमकर काटा हंगामा

मुजफ्फनगर। मुजफ्फरनगर के पुरकाजी कस्बे में नगर पंचायत के समीप कांवड़ियों ने जमकर बवाल काटा और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *