



डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन के एक मॉल में गोलीबारी में कई लोग हताहत हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।



कोपेनहेगन पुलिस ने बताया कि शहर के हवाईअड्डे के निकट फिल्ड शॉपिंग मॉल में गोलीबारी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि कई लोगों को गोलियां लगी हैं, लेकिन इसने इस बारे में कोई और विवरण नहीं दिया है। घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें लोग मॉल से भागते हुए नजर आए। डेनमार्क के टीवी2 प्रसारक ने एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें एक व्यक्ति को स्ट्रेचर पर ले जाया जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोग शोर मचाते हुए बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे और दुकानों के भीतर भी कुछ लोग छिप गए। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। दमकल विभाग की कई गाड़ियां भी मॉल के बाहर लगी हुई थीं.
Jagatbhumi Just another WordPress site
