ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / कोबरा से भी खतरनाक सांप ने युवक को डसा, लगाए 32 एंटी वैनम इंजेक्शन और फिर जो हुआ उसे देख परिवार…

कोबरा से भी खतरनाक सांप ने युवक को डसा, लगाए 32 एंटी वैनम इंजेक्शन और फिर जो हुआ उसे देख परिवार…

बिजनौर। कमरे में पलंग पर सोए युवक को काम करैत सांप ने डस लिया। स्वजन युवक को अस्पताल ले गए। वहां उसे एंटी वैनम के 32 इंजेक्शन लगाए गए और उसकी जान बच गई। इससे परिवार ने राहत की सांस ली।

गांव मलपुरा निवासी विजयपाल सिंह के 27 वर्षीय पुत्र लोकेश को शुक्रवार तड़के कमरे में कामन करैत सांप ने हाथ के अंगूठे में डस लिया था। डसने बाद सांप छिप गया, लेकिन लोकेश ने उसे देख लिया था। स्वजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां से लोकेश को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। स्वजन लोकेश को निजी अस्पताल लेकर गए। वहां उसे 32 एंटी वैनम इंजेक्शन लगाए गए।

जिले में सांप के डसने पर कई लोग झाड़ फूंक वालों के पास ले जाते हैं। अगर स्वजन लोकेश को भी किसी वाले के पास ले जाते तो उसकी जान पर बन आती। इस मामले में सर्प मित्र भरत भास्कर ने बताया कि कामन करैत सांप कोबरा से भी खतरनाक होता है।

इसके जहर में न्यूरोटाक्सिन होते हैं, इससे तंत्रिका तंत्र प्रभावित होता है। समय पर उपचार नहीं मिलने पर मांसपेशियों की कमजोरी और सांस लेने में दिक्कत के कारण जान जा सकती है। अगर किसी को कोई भी सांप डस ले तो घबराना नहीं चाहिए और तुरंत उपचार के लिए चिकित्सक के पास जाना चाहिए।

यह होता है सांप के डसने पर

डाक्टरों के अनुसार सांप के डसने से न्यूरोटाक्सिक व वासक्यूलोटाक्सिक के लक्षण होते हैं। न्यूरोटाक्सिक में मरीज के दिमाग पर असर पड़ता है। उसका खून का दौरा बंद हो जाता है। इस कारण व्यक्ति की मौत हो जाती है। वासक्यूलोटाक्सिक के मामले में पूरे शरीर का ब्लड सर्कुलेशन रूक जाता है। शरीर में अंदरूनी व बाहरी हिस्सों में ब्लीडिंग होने लगती है। जिससे मौत हो जाती है।

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *