



वाराणसी के शिवाजीनगर (महमूरगंज) के कृष्णा अपार्टमेंट में रहने वाले पटना हाईकोर्ट के रिटायर असिस्टेंट रजिस्ट्रार सुभाष चंद्रा को डिजिटल अरेस्ट कर 49.40 लाख ठगने वाले तीन शातिरों को साइबर पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। एडीसीपी क्राइम श्रुति श्रीवास्तव तथा एसीपी विजय प्रताप सिंह ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में मीडिया को इसकी जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपियों में लखनऊ के सदर बाजार (कैंट) के आजाद मोहाल निवासी गौरव जायसवाल, सीतापुर के हटौरा खैराबाद निवासी ताबिश उर्रहमान, कजियारा खैराबाद निवासी असद वकील खान हैं। गौरव और ताबिश की उम्र 21 साल है, जबकि असद 27 साल का है। तीनों साइबर ठगी के उत्साद बन गए थे। उनके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल, और 3,335 रुपये बरामद किए गए। तीनों युवकों का कनेक्शन दुबई के साइबर ठगों से भी है। ये दुबई के साइबर ठगों को भी बैंक खाते उपलब्ध कराते थे। इसके बाद वहां से अपना कमीशन भी मंगा लेते थे। इसमें तबिश और असद अंग्रेजी में फर्राटेदार (धारा प्रवाह) बात करते हैं। विदेशियों से अंग्रेजी में बातचीत करने का तौर तरीके में तीनों दक्ष हैं


