



प्रयागराज। नैनी क्षेत्र के रहने वाले हाई कोर्ट के अधिवक्ता आकाश मिश्रा की पुलिस द्वारा पिटाई करने के बाद इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट न दर्ज करने से वकीलों में नाराजगी है।इसको लेकर अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के पास एकलव्य चौराहे पर रास्ता जाम करके पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी है। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक नैनी थाना के इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा तब तक वह रास्ता जाम समाप्त नहीं करेंगे।




एफसीआई रोड नैनी के रहने वाले आकाश मिश्रा गुरुवार शाम नैनी थाने में किसी काम से गए थे। उस समय वहां दो पक्षों के बीच हुए विवाद को लेकर काफी अधिवक्ता मौजूद थे। वहां हंगामा देख अमित कुछ दूर पर एक चाय की दुकान पर नाश्ता करने चले गए।
उधर नैनी पुलिस ने थाने पर हंगामा कर रहे अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज कर दिया। इसमें आकाश घायल हो गए थे। रात को ही दोषी इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिसक कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी गई, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इससे आक्रोशित होकर अधिवक्ताओं में रास्ता जाम कर दिया है।
Jagatbhumi Just another WordPress site
