ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / UP में मौजूद 1500 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कवायद शुरू, DGP का निर्देश

UP में मौजूद 1500 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कवायद शुरू, DGP का निर्देश

लखनऊ: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) में 26 लोगों की जान जाने के पीछे पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद  भारत सरकार बहुत ही सख्ती से पेश आ रही है. सरकार ने भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों के हर तरह के वीजा तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में 1500 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिक (UP Pakistani Citizens) रह रहे हैं. उनको भी वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं जुमे की नमाज देखते हुए एहतियात बरती जा रही है.

UP से वापस भेजे जाएंंगे 1500 पाकिस्तानी नागरिक

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाक नागरिकों के वीजा रद्द किए जाने के आदेश के बाद यूपी में भी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. डीजीपी मुख्यालय के निर्देश पर जिलों में पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कवायद तेज हो गई है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि अभी इस संबंध में केंद्र की तरफ से कोई औपचारिक आदेश नहीं मिला है. हालांकि मुख्यालय की तरफ से जिलों को निर्देशित कर दिया गया है कि वे पाकिस्तानी नागरिकों का ब्यौरा जुटाकर जो औपचारिकताएं हैं उन्हें पूरा करें.

पाकिस्तानी नागरिकों के बारे में जुटाई जा रही जानकारी

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि अलग-अलग वीजा पर यूपी आए पाकिस्तानी नागरिकों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है. बरेली में 35, वाराणसी में 10, रामपुर में 30 और बुलंदशहर में 18 पाकिस्तानी नागरिकों के होने की बात सामने आई है. यूपी में मौजूद पाकिस्तानियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर पर गुरुवार देर रात एक बैठक हुई थी. इसमें यूपी के गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद और डीजीपी प्रशांत कुमार शामिल हुए.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद UP में अलर्ट

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने पहलगाम की घटना के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है. आज जुमे की नमाज को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी नज़र रखी जा रही है.मुस्लिम बहुल इलाक़ों में पैदल गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं. ड्रोन कैमरों से संवेदनशील इलाक़ों में नज़र रखी जा रही है. गुरुवार को आगरा में गुलफाम नाम के एक व्यक्ति की हत्या के बाद पहलगाम की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया था. इस तरह की घटनाओं को लेकर यूपी पुलिस सख्त है.

पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक लौटना होगा

बता दें कि भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक वापस अपने देश लौटने को कहा गया है, हालांकि, मेडिकल वीजा पर आए लोगों को वापस लौटने के लिए दो दिन एक्स्ट्रा दिए गए हैं. यानी उन्हें 29 अप्रैल तक वापस जाना होगा.

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *