ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / बैंड, बाजा, बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, जानिए क्यों वरमाला के बाद दुल्हन ने शादी से किया इनकार

बैंड, बाजा, बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, जानिए क्यों वरमाला के बाद दुल्हन ने शादी से किया इनकार

मैनपुरी में एक शादी समारोह में उस समय हंगामा हो गया जब दुल्हन ने दूल्हे पर शराब पीने और गाली देने का आरोप लगाते हुए साथ जाने से इनकार कर दिया. बाद में चढ़ावे के कुछ जेवरात भी नकली होने का दावा किया गया. दुल्हन के फैसले के बाद ख़ुशी के माहौल में सन्नाटा पसर गया. लोगों ने दुल्हन को लाख समझाने का प्रयास किया, लेकिन दुल्हन शराबी दूल्हे के साथ जाने को राजी ही नहीं थी. मामला थाने तक पहुंच गया, जहां दोनों पक्ष में दिनभर बातचीत का दौर चला, लेकिन कोई बात नहीं बनी और बाद में दोनों पक्षों में शादी में खर्च हुए पैसे को लेकर समझौता हुआ और दूल्हा बिना दुल्हन के वापस लौट गया.

दुल्हन के आरोप

Latest and Breaking News on NDTV

पूरा मामला किशनी थाना क्षेत्र की कुसमरा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर से जुड़ा है. जनपद इटावा के सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर से किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर में बारात आई थी. शाहजहांपुर निवासी आमोद बारात लेकर बसंतपुर मास्टर के घर पहुंच गया. बारात की खुशामद हुई. इसके बाद नाचते गाते बारातियों संग दूल्हा ससुराल पहुंचा. दरवाजे की रस्में पूरी होने के बाद वरमाला का कार्यक्रम शुरू हुआ तो स्टेज पर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया.

Latest and Breaking News on NDTV

दुल्हन डॉली का आरोप है कि वरमाला डालने से पहले दूल्हा उसे गालियां देने लगा. दूल्हा शराब के नशे में था. दूल्हे की इस हरकत से दुल्हन का पारा चढ़ गया और उसने शादी करने से इनकार कर दिया. दुल्हन पक्ष का यह भी कहना था कि दूल्हे पक्ष की सारी मांगे पूरी की गईं, लेकिन दुल्हन पक्ष के लिए दूल्हा पक्ष आभूषण भी नकली लाया था.

दूल्हे के आरोप

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं दूल्हे का कहना है कि वरमाला काफी अच्छे से हो गया था. इसके बाद सभी आशीर्वाद दे रहे थे. अचानक दुल्हन पक्ष के लोग कहने लगे कि लड़की ने शादी से मना कर दिया है. लड़की ने खुद कुछ नहीं बोला है. वो तमाम तरह के आरोप लगा रहे थे. शराब पीने की बात झूठ हैं. दूल्हे का कहना था कि उसने कभी शराब नहीं पी है. लड़की पक्ष के लोग गहने और सामान कब्जा करना चाहते थे. मामला थाने में गया और अब समझौता हो गया है. इस घटना से पता चलता है कि शादी-ब्याह के मामले में बहुत सोच-समझकर निर्णय लेना चाहिए.

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *