



आजमगढ़ के बूढनपुर तहसील में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई कर तहसीलदार के पेशकार राजवंश उर्फ चंदन बाबू को 10 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई कप्तानगंज थाना क्षेत्र में की गई, जहां चंदन बाबू ने एक पीड़ित से किसी कार्य के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।



जानकारी के मुताबिक, चंदन बाबू ने पीड़ित से कार्य कराने के बदले 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। शिकायत की जांच के बाद टीम ने जाल बिछाया और चंदन बाबू को 10 हजार रुपये की घूस लेते मौके पर दबोच लिया।