ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / राम मंदिर समेत यूपी के 10-15 जिलों में आया धमकी भरा ई-मेल, कहा- बढ़ा लो सुरक्षा

राम मंदिर समेत यूपी के 10-15 जिलों में आया धमकी भरा ई-मेल, कहा- बढ़ा लो सुरक्षा

उत्तर प्रदेश के 10-15 जिलों में जिलाधिकारियों के आधिकारिक ई-मेल पर धमकी आई है. इन जिलों के अलावा अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट को भी धमकी भरा मेल आया है. राम मंदिर ट्रस्ट को आए ई-मेल में कहा गया है कि सुरक्षा बढ़ा लो… इसमें कहा गया कि अगर ऐसा नहीं होगा तो राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा.

बात राम मंदिर की करें तो बीते सोमवार की रात राम जन्मभूमि ट्रस्ट के मेल पर धमकी भरा मेल आया था. इसमें लिखा था-बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा. जिसके बाद अयोध्या के साइबर थाने में FIR दर्ज करवाई गई है. इस मामले की जांच साइबर सेल कर रही है.

धमकी भरा मेल पहुंचने के बाद व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. अयोध्या के साथ-साथ बाराबंकी चंदौली समेत कई अन्य जिलों के जिलाधिकारियों को भी धमकी भरा मेल आया है. बाराबंकी, फिरोजाबाद और चंदौली के जिलाधिकारियों के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी का मेल आया है. जानकारी के अनुसार यह मेल तमिलनाडु से किए गए हैं.

वहीं अन्य जिलों की बात करें तो कम से कम 10-15 जिलों के डीएम के आधिकारिक सूचना तंत्र पर धमकी भरा ई-मेल आया. जिलाधिकारियों को आए मेल में कहा गया है कि कलेक्ट्रेट को बम से उड़ा दिया जाएगा.

अलीगढ़ डीएम को भी आया मेल
इसके अलावा अलीगढ़ कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. डीएम की ऑफिशियल ईमेल पर धमकी दी गई है. धमकी के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. कलेक्ट्रेट पर पुलिस बल डॉग स्क्वायड व अन्य उपकरणों के साथ जांच कर रहा है.

अलीगढ़ जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी का मेल आने के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिला कलेक्ट्रेट अलीगढ़ परिसर को खाली कराया गया है. परिसर के सभी गेट  बंद करा दिए गये है. जिसके बाद चार टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. मौके पर डॉग स्क्वॉड सहित अन्य टीमों को लगाया गया है. साथ ही जिला कलेक्ट्रेट अलीगढ़ परिसर में मौजूद सभी विभागों को बन्द कराया गया है.

पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे ने कहा जिला कलेक्टर साहब अलीगढ़ के मेल पर धमकी मिली है. अभी किसी तरह की मांग सामने नहीं आई है. फिलहाल पूरे मामले पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. डॉग स्क्वॉड सहित अन्य जांच टीमें लगाई गई है. जो कुछ जांच के बाद सामने आएगा आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए हैं.

फिरोजाबाद, बाराबंकी में क्या हुआ?
वहीं फिरोजाबाद कलक्ट्रेट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली है. ईमेल के जरिए कलक्ट्रेट परिसर को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली है. ये मेल डीएम की आधिकारिक मेल आइडी पर भेजा गया है. इसमें मंगलवार दोपहर 3.30 बजे बलास्ट की बात कही गई थी, जिससे प्रशासन में खलबली मची हुई है. एहतियातन पुलिस और खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं. पूरे परिसर की चेकिंग कराई गई है.वहीं कलक्ट्रेट परिसर में तलाशी लेने के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है.
बाराबंकी जिलाधीकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि DM कार्यालय को बम उड़ाने की धमकी मिली है. इस ईमेल द्वारा मिली धमकी के बाद हुई जांच की जा रही है.

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *