



संभल की बहुचर्चित सत्यवृत पुलिस चौकी का रामनवमी के दिन उद्घाटन हो गया है. धार्मिक माहौल में डीएम एसपी की मौजूदगी में एक कन्या ने फीता काटकर पुलिसचौकी का उद्घाटन किया है. पुलिस चौकी में लगा सत्यवृत का पत्थर सेल्फी पाइंट बना है. जहां हजारों लोगों ने सेल्फी ली है. इस मौके पर पुलिस पर भंडारा हुआ है तथा परंपरागत तरीके से शहर के ज्योतिषाचार्य आचार्य शोभित शास्त्री ने पूजन संपन्न कराया.



रामनवमी के मौके पर संभल में पहली बार शोभायात्रा निकली. ये शोभायात्रा विश्व हिंदू परिषद की ओर से निकाली गई. शोभायात्रा के दौरान विहिप कार्यकर्ताओं ने हाथों में तलवार और भगवा झंडे भी लहराए. विभिन्न झांकियों काली अखाड़ा और लाठी तलवारबाजी के करतब से सुसज्जित यात्रा शहर के मुख्य मार्गों पर निकली. प्रेमशंकर वाटिका से शोभायात्रा शुरु हुई. शंकर चौराहा होते हुए यात्रा ने नगर म़ें भ्रमण किया काली अखाड़ा में लोगों ने मां काली का पूजन किया.
रामनवमी पर अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा का सूर्य तिलक किया गया, जिसका अद्भुत नजारा देखने को मिला, बड़ी संख्या भक्त प्रभु राम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान उनके ऊपर ड्रोन से सरयू नदी का पवित्र जल छिड़क कर स्वागत किया जा रहा है.
देश भर के मंदिरों में भीड़ लगी हुई है. तो वहीं, अयोध्या के राम दरबार में तो सुबह ही 5 लाख भक्त रामलला के दर्शन करने के लिए जा पहुंचे, रात तक आंकड़ा लाखों की संख्या में पहुंचने वाला है. इसके साथ बिहार की राजधानी पटना में रामनवमी का जुलूस निकलने से पहले पुलिस अलर्ट मोड पर है.
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के दर्शन का समय बढ़ाया गया. आज यहां रामलला के 18 घंटे दर्शन होंगे. मंदिर के कपाट सुबह 5 बजे खुल गए. फिर सिर्फ भोग के दौरान पर्दा रहेगा. इसके बाद रात 11 बजे तक दर्शन होते रहेंगे. सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक के लिए वीआईपी पास बनना भी बंद किया गया. रामलला का सूर्य तिलक 4 मिनिट तक होगा.
देश भर में आज प्रभु राम का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. प्रभु राम की जन्मस्थली अयोध्या में बालक राम का जन्मोत्सव बेहद खास होगा. यहां ठीक दोपहर 12:00 बजे भगवान सूर्य प्रभु राम के माथे पर तिलक करेंगे. इस दृश्य को पूरी दुनिया के राम भक्त देख सकेंगे. ऐसी व्यवस्था राम मंदिर ट्रस्ट ने बनाई है. अयोध्या के लगभग 8000 मठ मंदिरों में बेहद उत्साह के साथ प्रभु राम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. शाम के वक्त यहां ढ़ाई लाख दीपक जलाए जाएंगे.