



नोएडा. यूपी के दादरी की रहने वाली एक युवती की शादी नोएडा के युवक से हुई. शादी दोनों की काफी धूमधाम से हुई. दोनों एक दूसरे को पाकर बेहद खुश थे. शादी के कुछ दिन बाद दोनों ने हनीमून पर जाने का प्लान किया. दोनों ने डिसाइड किया कि वह हनीमून पर मॉरीशस जाएंगे. जब दोनों मॉरीशस पहुंचे तो वहां एक होटल बुक किया. हनीमून पर आने के बाद पत्नी काफी खुश थी लेकिन जब वह रात को पति के करीब आई तो उसे पता चला कि उसका पार्टनर शारीरिक रूप से कमजोर है.



पति के शारीरिक रूप से कमजोर होने की जानकारी होते ही महिला हनीमून से लौटकर नोएडा आ गई. आते ही वह अपने पति को डॉक्टर के पास ले गई और उसकी जांच कराई. जांच के बाद शख्स को डॉक्टर ने कुछ दवाएं दी. लेकिन अब नवविवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जिसके बाद परेशान होकर महिला पुलिस स्टेशन पहुंची और ससुराल पक्ष पर हत्या का प्रयास करने के साथ-साथ दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया. साथ ही शिकायत में महिला ने बताया कि उसका जेठ कई बार उसके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास कर चुका है.
पीड़िता ने शिकायत में पुलिस को बताया बताया कि साल 2023 में उसकी शादी नोएडा के रहने वाले एक युवक से हुई थी. शादी में मेरे मां-बापो ने अपनी क्षमता के हिसाब से दहेज दिया था और हर एक जरूरी घर का सामान भी दिया था. लेकिन शादी के बाद मेरे ससुराल में मुझसे और दहेज मांगा गया. जब उनकी मांग पूरी नहीं कर सकी तो मेरे साथ मारपीट की जाने लगी. आए दिन प्रताड़ना से तंग आ गई थी. फिर जैसे-तैसे पति को मनाकर हनीमून पर जाने की बात कही, तो वह मान गए. लेकिन वहां पता चला कि मेरा पार्टनर शारीरिक रूप से कमजोर है.
हनीमून से वापस लौटने के बाद जब पति को लेकर एक डॉक्टर के पास पहुंची, तो वहां इनका ईलाज शुरू किया गया, मगर पति ने दवा खाने की जगह खूब शराब पीनी शुरू कर दी. ससुराल के लोगों ने पति की कमजोरी की बात किसी और को न बताने के लिए दबाब बनाया. इतना ही नहीं महिला ने आरोप लगाया कि हनीमून से आने के बाद खर्च के नाम पर पांच लाख रुपए ससुराल पक्ष ने मांगे, रुपए न मिलने पर उसके साथ मारपीट की गई. इसके बाद वह मायके पहुंच गईं. ससुराल पक्ष ने कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.