ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / महाकुंभ के बाइकर्स गैंग पर पुलिस का शिकंजा, श्रद्धालुओं से वसूल रहे थे अधिक किराया

महाकुंभ के बाइकर्स गैंग पर पुलिस का शिकंजा, श्रद्धालुओं से वसूल रहे थे अधिक किराया

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को खत्म होने को जहां सिर्फ तीन दिन बचे हैं. वहीं मेले में रोज आ रहे करोड़ों श्रद्धालुओं को बाइकर्स द्वारा ज्यादा किराया वसूल कर ठगे जाने पर आज प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस एक्शन में आ गई है. काफी दिनों से पुलिस को ये सूचना मिल रही थी कि जो भी श्रद्धालु स्टेशन, बस स्टैंड या शहर से संगम तक जाने के लिए बाइकर्स का सहारा ले रहे है उनको बाइकर्स गैंग द्वारा ज्यादा किराया लेकर ठगा जा रहा है.

फिर आज रविवार (23 फरवरी) की सुबह से डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने शहर में कमान संभालते हुए पुलिस बल के साथ शहर के तीन सर्किल जिसमें झूंसी, कर्नलगंज और सिविल लाइंस में अभियान चलाकर बाइकर्स गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. प्रयागराज के डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि वीकेंड होने की वजह से आज रविवार को शहर में कई जगह ट्रैफिक जाम बनने की स्थिति बनी लेकिन श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाने के लिए शहर में भारी पुलिस बल और ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर हर जगह ट्रैफिक सामान्य करवाया गया है. कहीं भी ट्रैफिक रुका नहीं है और हर जगह सामान्य स्थिति है.

करोड़ों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए त्रिवेणी संगम पहुँच रहे हैं लेकिन शहर और मेला क्षेत्र में एक्टिव बाइकर्स गैंग श्रद्धालुओं को लिफ्ट देने के नाम पर अधिक किराया वसूल कर ठग रहा है. संगम तक छोड़ने के लिए एक से दो किलोमीटर के लिए ये बाइकर्स 500 तक वसूल रहे हैं. इस तरह के कृत्य से श्रद्धालु भी परेशान हो रहे हैं. ज्यादा किराए वसूले जाने के खिलाफ अभियान छेड़ कर पुलिस ने बाइकर्स गैंग की आज कमर तोड़ने का भी काम किया है.

डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया कि श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन व जनपद प्रयागराज की सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए आज नगर क्षेत्र के समस्त थानों द्वारा श्रद्धालुओं के आवागमन के प्रमुख मार्गों/चौराहों पर नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार चालान की कार्रवाई करते हुए वाहनों को समुचित स्थान पर भिजवाया गया. इसके साथ ही श्रद्धालुओं से अधिक किराया वसूल कर अवैध प्रकार से सवारी ढोने वाले बाइकर्स गैंग के विरुद्ध प्रभावी तरीके से नियमानुसार चालान/वाहन सीज की कार्यवाही की गई है.

डीसीपी के मुताबिक श्रद्दालुओं से ज्यादा किराया वसूलने वाले बाइकर्स गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सौ से ज्यादा बाइक को जब्त किया गया है. नो पार्किंग में खड़े 50 से ज्यादा वाहनों को जब्त करते हुए 750 से ज्यादा वाहनों का चालान गलत पार्किंग और सीजर की कार्रवाई मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 के तहत की गई है. डीसीपी ने बताया कि आज बाइकर्स गैंग के खिलाफ बड़ा कदम उठाया गया है. ये अवैध तरीके से श्रद्धालुओं से ज्यादा किराया वसूल कर रहे थे. पुलिस ये भी जांच कर रही है कि कुछ लोग दूसरे राज्यों से अपनी दो पहिया वाहन लाकर यहां महाकुंभ में सवारी बैठाकर श्रद्धालुओं से ज्यादा किराया ले रहे है, ऐसे वाहन भी अब पुलिस के राडार पर हैं.

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *