ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / ट्रेन के AC कोच में बैठा था युवक, देखते ही GRP ने पूछा – ‘तलाशी दीजिए’, फिर टिकट पर नाम देख भागे अफसर

ट्रेन के AC कोच में बैठा था युवक, देखते ही GRP ने पूछा – ‘तलाशी दीजिए’, फिर टिकट पर नाम देख भागे अफसर

झांसी. झांसी में आरपीएफ और जीआरपी ने ज्वाइंट ऑपरेशन में 12 लाख रुपये कीमत की चांदी के साथ एक युवक को उत्कल एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया. इतना ही नहीं, युवक के पास लाखों रुपये की नगद भी बरामद हुई. जब जीआरपी ने उससे चांदी और पैसों के बारे में पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जीआरपी ने उसे ट्रेन से उतार लिया. आनन-फानन में जीएसटी विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई. युवक को विभाग के अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया.

पुरी से चलकर ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन नंबर 18477 उत्कल एक्सप्रेस सुबह 7.20 बजे झांसी पहुंची तो सुरक्षा बलों ने ट्रेन में चेकिंग शुरू की. आरपीएफ के पास पहले से ही इनपुट था. ट्रेन के कोच नंबर A-2 की सीट नंबर 29 पर एक युवक बैठा हुआ था. जीआरपी ने युवक को तलाशी देने को कहा. जैसे ही युवक का बैग खुलवाया उसमें चांदी के जेवर और नगदी बरामद हुई. जीआरपी ने युवक को ट्रेन से उतार लिया और थाने लेकर आई. युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं पाया. चांदी का वजन कराया गया. वजन 11.579 किलो ग्राम निकला. बरामद चांदी की बाजार में कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई. युवक के पास से 9.39 लाख रुपये की नकदी भी मिली.

युवक ने अपना नाम शशांक गुप्ता बताया. यह भी बताया कि वह आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र स्थित पुरानी गल्ला मण्डी का रहने वाला है. युवक ने खुद को व्यापारी बताया. बताया कि वह ट्रेन से चांदी और पैसे लेकर आगरा जा रहा था. ओडिशा के राउरकेला से चांदी के जेवर लेकर आया है. उसे यह माल आगरा पहुंचाना था. इसी बीच चेकिंग में वह पकड़ा गया.

आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक आरके कौशिक ने बताया कि इंस्पेक्टर क्राइम विंग और जीआरपी ने ज्वाइंट रूप से झांसी स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया था. इसी दौरान प्लैटफॉर्म नम्बर 4 पर आई उत्कल एक्सप्रेस के ए-2 कोच में तलाशी ली गई. सीट नम्बर 29 पर बैठे एक संदिग्ध यात्री का ट्रॉली बैग खुलवाया तो उसमें चांदी के जेवर-सिल्ली रखी थी. काफी मात्रा में नकदी भी बरामद हुई थी. पूछताछ करने के लिए तत्काल युवक को ट्रेन से उतारा गया.

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *