



महाकुम्भ नगर : महाकुंभ में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र नागा साधु बने हुए हैं। देश के सभी 13 अखाड़ों के नागा साधु महाकुंभ शुरू होने से पहले ही यहां पर अपना-अपना डेरा लगा लिया था। इनकी रहस्यमयी दुनिया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसे में योगी सरकार इस रहस्यमयी दुनिया का सैर कराने के लिए कई पैकेज लेकर आई है। इन पैकेज का नाम अखाड़ा वॉक टूर पैकेज दिया गया है। अलग अलग पैकेज के लिए अलग धनराशि निर्धारित की गई है। पहले पैकेज में यूपी का पर्यटन विभाग परेड ग्राउंड के टेंट कॉलोनी से सुबह सात बजे से वॉक टूर शुरू करेगा और 9.30 बजे ढाई घंटे में विभिन्न अखाड़ों का भ्रमण कराएगा। इसकी कीमत 2000 रुपये रखी गई है।बुधवार को प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने पैकेज की जानकारी देते हुए बताया कि इन अखाड़ों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। भ्रमण के लिए कम से कम पांच लोगों का ग्रुप होना चाहिए। पर्यटक इसकी बुकिंग upstdc.co.in से कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अखाड़ा वॉक टूर देशी-विदेशी श्रद्धालुओं को प्रयागराज की प्राचीनता, बदलते स्वरूप तथा कुम्भ क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक स्थलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी


