ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज दौरे पर महाकुम्भ की तैयारियों का लिया जायजा, आयोजन को दी रफ्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज दौरे पर महाकुम्भ की तैयारियों का लिया जायजा, आयोजन को दी रफ्तार

प्रयागराज। महाकुम्भ की तैयारियों को परखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रयागराज पहुंचे, इस दौरान उनका विशेष ध्यान प्राचीन मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों पर रहा। प्रयागराज में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही मुख्यमंत्री योगी नागवासुकि मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने नागवासुकि मंदिर में दर्शन और पूजन किया। यहां सीएम योगी ने नागवासुकि की प्रतिमा को माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद सीएम योगी ने गंगा पुत्र भीष्म का भी दर्शन किया। इसके साथ ही पुष्प अर्पित कर आरती भी उतारी। उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी, समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं मंदिर के पुजारी भी मौजूद थे।

महाकुंभ की तैयारियों का सीएम ने किया निरीक्षण

सीएम योगी ने महाकुम्भ के कार्यों का निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं। कुम्भ के आयोजन (13 जनवरी) से एक महीने पूर्व 10 दिसंबर तक मेले की तैयारी पूरी हो जाएंगी। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि महाकुम्भ 2025 के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन हम सभी को प्राप्त होगा।

इस दिन प्रयागराज आएंगे प्रधानमंत्री

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 13 दिसंबर को प्रयागराज आगमन हो रहा है। वह मां गंगा की पूजा करेंगे, डिजिटल कुम्भ के कार्यों का अवलोकन करेंगे और दिव्य एवं भव्य कुम्भ को लेकर विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने मेला क्षेत्र का पिछले कुम्भ (2019) की तुलना में 800 हेक्टेयर बढ़ाया है। पिछले कुम्भ में लगभग 80,000 टेंट लगे थे और 60,000 के आसपास संस्थाओं को हमने जगह प्रदान की थी।

30 नवंबर तक पूरे हो जाएंगे कार्य

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार यह संख्या दोगुनी लगभग 1,80,000 करने जा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि महाकुम्भ में देश दुनिया से साधु संतों, सामाजिक धार्मिक संस्थाओं को आकर सनातन व्यवस्था से जुड़ने के लिए मेला क्षेत्र ही नहीं, नगर में भी ढांचागत विकास के बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं। ये सभी कार्य समयबद्ध तरीके से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कुछ कार्य 30 नवंबर तक और कुछ कार्य 10 दिसंबर तक पूरे हो जाएंगे।

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *