ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / निकाह से पहले ही हो गया फसाद, मच गई चीख-पुकार; दौड़ी-दौड़ी आई पुलिस

निकाह से पहले ही हो गया फसाद, मच गई चीख-पुकार; दौड़ी-दौड़ी आई पुलिस

बागपत। निकाह के कार्यक्रम में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट तथा पथराव हुआ। इसमें एक महिला चोटिल हुई। वहीं पुलिस ने पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। बागपत के मोहल्ला ईदगाह में एक युवक के निकाह का शुक्रवार शाम कार्यक्रम था, जिसमें डीजे बज रहा था। इसको लेकर परिवार के ही खालिद पक्ष व अय्यूब पक्ष में झगड़ा हो गया था। 

रिश्तेदारों ने सुलह-समझौता करा दिया था। शनिवार सुबह दोनों पक्ष के लोग फिर से आपस में भिड़ गए। उनके बीच लाठी-डंडे चले तथा पथराव हुआ। इससे भगदड़ मच गई। गली से गुजरते समय पड़ोस की महिला अफरोज के सिर में ईंट लग गई। इससे वह चोटिल हो गई। पीड़ित स्वजन ने उसका जिला अस्पताल में उपचार कराया। बाद में दोनों पक्षों ने पुलिस से एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की। 

क्या बोले कोतवाली प्रभारी?

कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है कि निकाह के कार्यक्रम में डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ है। एक पक्ष के खालिद, अरमान, शाहिल व नासिर तथा दूसरे पक्ष के अय्यूब काे गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया गया। 

400 बेटियों की होगी शादी

वहीं, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से चालू वित्त वर्ष के आठ महीनों में कोई शादी नहीं हुई है। अब डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर 26 नवंबर को 400 बेटियों की शादी कराने का निर्देश दिया। शुक्रवार को कलक्ट्रेट में बैठक में डीएम ने अधिकारियों को चेताया कि सामूहिक विवाह में अनियमितता पर कड़ी कार्रवाई होगी। 

 

वर-वधू जिस धर्म से हों, उसी के आधार पर एवं रीति-रिवाज से विवाह होगा। अब तक 209 बेटियों की शादी के लिए आवेदन आए हैं। सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव, एडीएम पंकज वर्मा तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा मौजूद रहीं। बता दें कि शासन से 650 बेटियों की शादी का प्रस्ताव मिला हुआ है लेकिन अब तक एक भी बेटी की शादी नहीं हुई है।

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *