



प्रयागराज…श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पहली बार “कुम्भ सहायक” नाम का चैटबॉट विकसित किया जा रहा है, इस चैटबॉट पर महाकुम्भ का इतिहास, परम्पराएं, साधु-संतों की जानकारी, अखाड़े, स्नान तिथियां, रास्ते, पार्किंग, रुकने के स्थानों तथा भोजनालय जैसे सभी प्रश्नों के उत्तर हिंदी, अंग्रेजी सहित 10 से अधिक भाषाओं में श्रद्धालुओं को मिल सकेंगे..।


