



प्रयागराज। महाकुम्भ मेला-2025 को दिव्य एवं भव्य स्वरुप प्रदान करने व सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत आज दिनांक 25-10-2024 को प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई0सी0सी0सी0 सभागार में सभी हितकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें निम्न एजेण्डा बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।



1-श्रद्धालुओं के सुगम एवं सुरक्षित यातायात हेतु आने एवं वापस जाने के लिए अलग-अलग मार्ग पर विचार विमर्श कर श्रद्धालुओं के मूवमेन्ट प्लान पर विस्तृत चर्चा की गयी।
2-मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क कराये जाने का निर्णय लिया गया।
3- महाकुम्भ-2025 को पर्यावरण अनुकूल(Eco Friendly) एवं स्वच्छ बनाने हेतु सिंगल यूज पालीथीन पर प्रतिबन्ध लगाये जाने का निर्णय लिया गया।
4-रेलवे स्टेशनों के आन्तरिक एवं वाह्य मूवमेन्ट प्लान पर चर्चा की गयी।
5- कुम्भ मेला के ले-आउट प्लान के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।
6-मेला के सकुशल आयोजन हेतु आपदा प्रबन्धन के विभिन्न आयामों एवं मेले में किसी भी आपात स्थिति में त्वरित गति से कार्यवाही पर विशेष बल दिया गया।
उपरोक्त संवाद कार्यक्रम में श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज, पुलिस आयुक्त प्रयागराज, मण्डलायुक्त प्रयागराज, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/नोडल अधिकारी कुम्भ मेला, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज, अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज, मेलाधिकारी, जिलाधिकारी प्रयागराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला एवं अन्य अधिकारी/हितकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।