



कुशीनगर : आर्केस्ट्रा नर्तकी अपहरण कांड का मामला, फरार चल रहे 25 हजार के 2 इनामी से पुलिस की मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में दोनों के पैर में लगी गोली, बीती रात गन प्वाइंट पर दो नर्तकियों को किया था अपरहण, इसमें 6 अभियुक्त पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार, फरार चल रहे निसार और मुकेश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, रामकोला थाने के परोरहा नहर के पास हुई मुठभेड़.



Light_Camera_Action के मामले में कुशीनगर वाले मिश्रा जी की पुलिस ने तो सबको फेल कर दिया।
वैसे सही भी है एनकाउंटर भी करो और वायरल ना हो तो क्या फायदा…..
दरअसल, इन लड़को की करतूत भी ऐसी हि है बताओ 2 डांसर लड़कियों को फॉर्च्यूनर में उठा ले गये थे,
ठोकना लाजमी था।
लेकिन ई व्हीलचेयर वाला आईडिया कहाँ से आया??
अच्छा हुआ मरे नही वरना अर्थी लेकर यात्रा भी निकालनी पड़ती…..